Posted inIndian Premier League (IPL)

इस खतरनाक ऑलराउंडर के लिए काव्या-प्रीति के बीच होगी लड़ाई, दोनों नीलामी में 27 करोड़ तक लुटाने को तैयार

There will be a fight between Kavya and Preeti for this dangerous all-rounder, Preeti Zinta is ready to spend up to 27 crores in both auctions

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन में कई टीमों में भारी लड़ाई होती देखी जा सकती है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) दोनों भीड़ सकती हैं।

इस खिलाड़ी के लिए भीड़ सकती हैं दोनों मालकिन

Cameron Green

दरअसल, जिस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान एसआरएच और पीबीकेएस दोनों फ्रेंचाइजी में लड़ाई हो सकती है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के यंग स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) हैं।

ग्रीन इंजर्ड होने की वजह से आईपीएल 2025 सीजन में किसी भी टीम के लिए खेलते नजर नहीं आए थे। लेकिन इस सीजन उनकी ऑक्शन में वापसी हो सकती है और ऑक्शन में आने के बाद उन पर काफी भारी बोली भी लग सकती है।

इस वजह से अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी दोनों टीमें

ज्ञात हो कि कैमरून ग्रीन एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं और पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं। वह अपने खेमें में अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मौका देने पर तवज्जो देते हैं। वहीं एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस हैं, जो कि ऑस्ट्रेलियाई हैं और वह भी अपनी टीम में अधिक ऑस्ट्रलियंस को मौका देने पर तवज्जो देते हैं।

ऐसे में दोनों टीमों के बीच इसी वजह से लड़ाई हो सकती है कि वह किस टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि ऑक्शन के दौरान कैमरून ग्रीन को अपनी टीम ने शामिल करने के लिए कई अन्य टीमें भी रेस में नजर आ सकती हैं, क्योंकि ग्रीन का आईपीएल में अब तक काफी अच्छा रिकॉर्ड कर रहा है। वह इतने बेहतरीन खिलाड़ी हैं कि ऑक्शन के दौरान टीमें उनपर 27 करोड़ रुपये तक लुटा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK मैच रद्द होते ही भड़के शाहिद अफरीदी, टीम इंडिया को बताया डरपोक और सड़ा हुआ अंडा

कुछ ऐसा है कैमरून ग्रीन का आईपीएल रिकॉर्ड

कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2023 सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 16 मैचों में 452 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीजन 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा था। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रनों का रहा था। ओवरऑल उन्होंने अब तक आईपीएल में 29 मैचों की 28 पारियों में 707 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भी पहुंचाया है।

कैमरून ग्रीन के इंटरनेशनल आंकड़े भी हैं शानदार

26 साल के कैमरून ग्रीन ने अब तक 74 इंटरनेशनल मैचों की 88 पारियों में 2505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 34.31 और स्ट्राइक रेट 59.69 का रहा है। उन्होंने 174 के नाबाद बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने इस दौरान 81 पारियों में 67 बल्लेबाजों को पवेलियन भी चलता किया है। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 27 रन देकर 5 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….’, भारत छोड़ इंग्लैंड पहुंचा ये युवा खिलाड़ी, अब टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए जड़ा तूफानी शतक, बनाए 117 रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!