Indian Player: आईपीएल 2025 बेहद ही उतार चढ़ाव वाला सीजन रहा है। इस सीजन कुछ ऐसा हुआ, जिसका फैंस 18 सालों से इंतजार कर रहे थे। इस सीजन आरसीबी की 18 सालों की तपस्या सफल हुई। टीम ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया। यह सीजन सबकी उम्मीदों के विपरित रहा। अब आईपीएल 2025 के सफलता पूर्वक समापन के बाद आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए अभी से ही सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। जिसमें फ्रेंचाइजी अभी से ही यह विचार कर रही है कि किस खिलाड़ी को ऑक्शन में लेना है और किसे नहीं।
इसी कड़ी में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) उभर कर सामने आया है। जिसे खरीदने के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा और सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के बीच में लड़ाई हो सकती है। इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ में ये दोनो ही उस पर 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार हैं। तो आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी-
21 साल के Indian Player डेब्यू मैच में जड़ा दोहरा शतक
दरअसल, यहां पर हम जिस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारत के युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार (Danish Malewar) है। दानिश ने अपने दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया। उनके इस कारनामे के बाद सभी ओर दानिश के ही गुणगान गाए जा रहे हैं।
मौजूदा समय में भारत के सबसे महत्वपूर्ण घरेलू टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जिसमें सेंट्रल जोन के युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने एक आक्रामक पारी खेली। उन्होंने 222 गेंदो का सामना करते हुए 203 रन बनाए। इस दौरान दानिश के बल्ले से 36 चौके और एक छक्का आया। हालांकि इसके बाद दानिश रिटायर हर्ट आउट हो गए।
REMEMBER THE NAME, 21-YEAR-OLD DANISH MALEWAR.
– Hundred in Ranji Trophy final ✅
– Double Hundred in Duleep Trophy ✅He is making a big statement for India’s batting future, a talent from Vidarbha. pic.twitter.com/mzE9H5TwND
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 29, 2025
यह भी पढ़ें: 3 कारण क्यों Pakistan की टीम Asia Cup 2025 के दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंचेगी, UAE और ओमान से भी खा जाएगी शिकस्त
जड़ा लगातार दूसरा शतक
दानिश ने यह कारनामा पहली बार नहीं किया है यह कारनामा उन्होंने इससे पहले ही भी किया है। दरअसल उन्होंने नागपुर में केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया था और उसके बाद इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उनके बल्ले से शतक आया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दानिश दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL 2026 में लग सकती है 30 करोड़ तक की बोली
दानिश ने दलीप ट्रॉफी में जो कारनामा किया है। उसके बाद उनका आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए ऑक्शन में बड़े दाम बिकना लगभग तय है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि दानिश की इस आक्रामक पारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मालकिन उन पर लगभग 30 करोड़ तक की बोली लगा सकती हैं। काव्या और प्रीति दानिश को किसी भी कीमत पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी, जिस कारण दानिश पर करोड़ो की बोली लग सकती है।
दानिश का क्रिकेट करियर
अगर दानिश के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंन अभी तक अपने करियर में केवल 19 फर्स्ट क्लास मैच ही खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1001 रन बनाए हैं। इस दौरान दानिश ने 2 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। फर्स्ट क्लास में दानिश का बेस्ट स्कोर 203 रन है।