Posted inIndian Premier League (IPL)

कुसल मेंडिस-काइली जेमिसन समेत ये 11 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई IPL 2.0 में एंट्री, भारत के दुश्मन को भी मिला टिकट

These 11 great players including Kusal Mendis and Kylie Jamieson entered IPL 2.0, India's enemy also got a ticket

IPL 2.0: आईपीएल 2025 (IPL 2025) एक सप्ताह के बाद फिर से शुरू होने वाला है. आईपीएल 2025 स्थगित होने के कारण खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट गए थे जिसके बाद अब कई खिलाड़ी अब वापस नहीं आ रहे है और उनके न आने का मुख्य कारण अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत है और इसके साथ ही कई खिलाड़ी पर्सनल कारणों की वजह से खेलने नहीं आ रहे है.

जिसके चलते बीसीसीआई ने अपने नियम में बदलाव किया है कि वो बचे हुए मैचों में भी रिप्लेसमेंट ले सकते है. आईपीएल 2.0 (IPL 2.0) में 11 खिलाड़ी नहीं आ रहे है जिनकी रिप्लेसमेंट भी टीमों ने ले ली है.

IPL 2.0 में ये खिलाड़ी करेंगे रिप्लेस

कुसल मेंडिस-काइली जेमिसन समेत ये 11 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई IPL 2.0 में एंट्री, भारत के दुश्मन को भी मिला टिकट 1

गुजरात टाइटंस- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉश बटलर आईपीएल के पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वो प्लेऑफ के मैचों में गुजरात की टीम का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस को रिप्लेस्मेंट लिया गया है और वो जल्द ही गुजरात की टीम से जुड़ेंगे.

आउट- जॉश बटलर

इन- कुसल मेंडिस

पंजाब किंग्स- न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे जिसके बाद अब पंजाब ने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने रिप्लेस किया है.

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हो गए थे और उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल ओवन ने रिप्लेस किया है.

आउट- ग्लेन मैक्सवेल, लोकी फर्गुसन

इन- मिचेल ओवन, कईल जेमीसन

लखनऊ सुपर जाइंट्स- भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव बैक इंजरी के चलते बाहर हो गए है और उन्हें न्यूज़ीलैंड के विलियम ओ रुड़की ने रिप्लेस किया है.

आउट- मयंक यादव

इन- विलियम ओ रुड़की

मुंबई इंडियंस- इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज में सेलेक्ट हुए है जिसके चलते मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया है.

Also Read: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुने गए है जिसके चलते रिचर्ड ग्लीसन उन्हें रिप्लेस किया है.

आउट- विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन

इन- जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन

दिल्ली कैपिटल्स- ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रासर मैगर्क ने आईपीएल के बचे हुए हिस्से से निजी कारणों की वजह से नहीं आएंगे तो उनकी जगह पर बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने उन्हें रिप्लेस किया है. उन्हें बांग्लादेश बोरड़ की तरफ से एनओसी भी दे दी गयी है.

आउट- जेक फ्रेजर मैगर्क

इन- मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

Player Team
Replacement Player
Mayank Yadav LSG
William O’Rourkee
Jos Butler GT Kusal Mendis
Lockie Ferguson PBKS Kyle Jamieson
Jake Fraser McGurk DC
Mustafizur Rehman
Will Jacks MI Johnny Bairstow
Ryan Rickelton MI Richard Gleeson
Glenn Maxwell PBKS Mitchell Owen
Harry Brook DC Sediqullah Atal
Sandeep Sharma RR Nandre Burger
Nitish Rana RR
Lhuaan De Pretorious

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का चयन, मुंबई इंडियंस के 3, तो दिल्ली कैपिटल्स के 4 खिलाड़ियों को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!