IPL 2026 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी जानकारी लेने की कोशिश में हैं। कहा जा रहा है कि, साल के आखिरी तक में टीमों के द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की प्रोसेस पूरी हो जाएगी। पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, जब कोई खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाता है तो फिर उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जल्द से जल्द मौका दिया जाता है।
कहा जा रहा है कि, कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इस समय लाइम-लाइट से दूर चल रहे हैं लेकिन जैसे ही IPL 2026 की शुरुआत होगी वैसे ही कई खिलाड़ी एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ जाएंगे। इनके बारे में एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, ये खिलाड़ी उसी प्रकार से मीडिया में छाएंगे जैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम की चर्चा होती है।
IPL 2026 में जलवा दिखाएंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी

ऋतुराज गायकवाड़
IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और इनके प्रदर्शन को देखने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए थे। इस टूर्नामेंट के बीच में ही शोल्डर इंजरी की वजह से गायकवाड़ टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इनकी जगह पर मैनेजमेंट ने दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड के साथ जोड़ा था। लेकिन इसके बाद भी इनके समर्थक यह कह रहे हैं कि, IPL 2026 में ये अपने प्रदर्शन से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे। इनके आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 71 मैचों की 70 पारियों में 40.35 की औसत और 137.47 के स्ट्राइक रेट से 2502 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
ईशान किशन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ ठीक नहीं था और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए थे। लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, IPL 2026 में ये कमबैक करते हुए दिखाई देंगे और बेहतरीन खेल दिखाएंगे। इनका हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इनके आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 119 मैचों की 112 पारियों में 29.10 की औसत और 137.64 के स्ट्राइक रेट से 2998 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। ईशान किशन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे।
श्रेयस अय्यर
भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को मैनेजमेंट के द्वारा सिर्फ ओडीआई क्रिकेट में ही मौका दिया जाता है और ये टी20आई और टेस्ट की टीम से बाहर चल रहे हैं। IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और इस टीम के लिए इन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की थी और इसके साथ ही इन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था।
इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये भले ही इस वक्त मीडिया की सुर्खियों में नहीं हैं लेकिन IPL 2026 में ये अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचने में सफल होंगे। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 133 आईपीएल मैचों की 132 पारियों में 34.22 की औसत और 133.34 के स्ट्राइक रेट से 3731 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 27 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।