Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 में रिप्लेसमेंट के रूप में खेल सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, कोई इंडियन प्लेयर होगा चोटिल, तो इन्हें मिलेगा मौका

These 3 Indian players could play as replacements in IPL 2026; if any Indian player gets injured, they will get a chance.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगी और टीमों ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया /लेकिन इस दौरान कई खिलाड़ी किसी भी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए।

हालांकि इसके बावजूद आईपीएल 2026 (IPL 2026) में हम उन्हें खेलते देख सकते हैं। तो आइए तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बात कर लेते हैं, जो आईपीएल 2026 सीजन के दौरान बतौर रिप्लेसमेंट किसी न किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

बतौर रिप्लेसमेंट इन खिलाड़ियों की हो सकती है IPL 2026 में एंट्री

These 3 Indian players could play as replacements in IPL 2026; if any Indian player gets injured, they will get a chance.
These 3 Indian players could play as replacements in IPL 2026; if any Indian player gets injured, they will get a chance.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

मयंक अग्रवाल आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन के लिए मौजूदा समय में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो बतौर बल्लेबाज वह उसके स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान मयंक अग्रवाल अंतिम समय पर आरसीबी का हिस्सा बने थे और उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और आईपीएल ट्रॉफी भी उठाई थी।

उन्होंने बीते सीजन 4 मैचों की 4 पारियों में 95 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 41* के बेस्ट स्कोर के साथ बल्लेबाजी की। उनका औसत 31.66 और स्ट्राइक रेट 148.43 का रहा।

आकाश मधवाल (Akash Madhwal)

इस लिस्ट में दूसरा नाम जिस खिलाड़ी का है वो हैं आकाश मधवाल। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू कर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले आकाश मधवाल भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए इस समय किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन जिस तरह से उनका रिकॉर्ड रहा है और वह गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं उसे ध्यान में रखते हुए कोई न कोई टीम उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।

हालांकि अगर कोई खिलाड़ी इंजर्ड होगा तभी वह स्क्वाड में एंट्री कर पाएंगे। वरना उनकी एंट्री मुश्किल ही है। आकाश मधवाल के नाम 56 टी20 मैचों की 56 पारियों में कुल 61 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।

यह भी पढ़ें: पूर्व भारतीय ओपनर ने 2025 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग 11 का किया चयन, 5 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह, ऋषभ पंत हुए ड्रॉप

उमेश यादव (Umesh Yadav)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक रहे उमेश यादव आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन के लिए किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं। लेकिन जिस तरह का उनका ट्रैक रिकॉर्ड है और जिस तरह की वह गेंदबाजी करते हैं उसे ध्यान में रखते हुए बतौर रिप्लेसमेंट टीमें उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती हैं।

काफी आसार हैं कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) के दौरान वह आरसीबी की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन जाए, क्योंकि आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज यश दयाल की बेल को रद्द कर दिया गया है और कभी भी उन्हें रेप केस के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। उमेश यादव के नाम टी20 क्रिकेट में कुल 205 विकेट दर्ज है, जोकि उन्होंने 197 मैचों की 195 पारियों में हासिल किया है। आईपीएल में उनके नाम 144 विकेट दर्ज हैं।

FAQs

IPL 2026 सीजन की शुरुआत कब होगी?

आईपीएल 2026 की शुरुआत गुरुवार 26 मार्च से होगी और रविवार 31 मई को फाइनल खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. अफ्रीका टी20 लीग में चमका मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी, 113 रन का ठोका शतक, जड़े 5 चौके 11 छक्के

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!