IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन में गिने चुने दिन बचे हुए हैं। 2026 आईपीएल का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। यह एक मिनी ऑक्शन है और इसके लिए 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर कर रखा है। इन खिलाड़ियों में कई छोटे बड़े नाम शामिल हैं।
इन्हीं में से 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी डिमांड इस समय सबसे ज्यादा है और आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान उन पर पैसों की बरसात हो सकती है। तो आइए बिना किसी देरी उन तीनों खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जो आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) को डोमिनेट कर सकते हैं।
IPL 2026 Auction में दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा

कैमरीन ग्रीन (Cameron Green)
2026 आईपीएल ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जिन खिलाड़ियों पर एमएस धोनी, विराट कोहली की टीमों से लेकर प्रीति जिंटा और काव्या मारन की टीम भी बोली लगाने वाली है उनमें पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के यंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है। ग्रीन एक पेस बोलिंग ऑल राउंडर हैं, जो गेंद व बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में ऑक्शन के दौरान कई टीमें उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेंगी।
आईपीएल 2026 सीजन में वह अवेलेबल नहीं थे। मगर अब वो फिट हैं और डोमिनेट कर रहे हैं। उनके नाम टी20 क्रिकेट में 63 मैचों में 1334 रन बनाने के साथ ही साथ 28 विकेट भी दर्ज हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उनपर आसानी से 15-20 करोड़ की बोली लग सकती है।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
भारत के स्टार युवा स्पिनर रवि बिश्नोई भी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) से पहले काफी डिमांड में हैं। उन्होंने अब तक 163 टी20 मैचों में 191 विकेट चटकाए हैं और मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी वह कमाल कर रहे हैं। इस ऑक्शन में इंडियन स्पिनर काफी कम मात्रा में आने वाले हैं। इस वजह से ऑक्शन के दौरान टीमें रवि को किसी भी तरह भारी बोली लगाकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने की कोशिश करते नजर आएंगी। चूंकि वो अपनी घूमती गेंदों से गेम को किसी भी दिशा में मोड़ सकते हैं।
𝙏𝙝𝙚 𝘾𝙤𝙪𝙣𝙩𝙙𝙤𝙬𝙣 𝙝𝙖𝙨 𝙗𝙚𝙜𝙪𝙣 🥳
🔟 days to go for the #TATAIPL Auction 2026 ⏳
Catch the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻 pic.twitter.com/yMzOiqe2aP
— IndianPremierLeague (@IPL) December 6, 2025
माथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana)
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 22 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज माथीशा पथिराना पर भी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान टीमें भारी बोली लगाते नजर आएंगी। क्योंकि उनकी डेथ बोलिंग एबिलिटी टी20 मैचों का नतीजा तय करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने टी20 क्रिकेट में 99 मैचों में 132 विकेट चटका रखे हैं। आईपीएल में अब तक पथिराना ने 32 मैचों में 47 विकेट लिए हैं। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देख टीमें उन पर आसानी से 15-20 करोड़ रुपये तक की बोली लगा सकती हैं।