IPL 2025 खत्म होने अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। IPL 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अलग अलग देशों के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में सेलेक्टर्स ने अभी से ही चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगामी सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है जो IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें आगामी सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा सकता है। ऐसे ही 3 खिलाड़ी हैं जो IPL 2025 में अलग अलग टीमों से खेल रहे हैं और कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन IPL 2025 के बाद ये तीनों खिलाड़ी ही खाली नहीं बैठेंगे, बल्कि सरकारी नौकरी का मजा उठाएंगे। चलिए जानते हैं कौन है वो 3 खिलाड़ी।
ये भी पढ़ें: ‘OPREATION SINDOOR’ में बाल-बाल बचे सानिया मिर्ज़ा के EX HUSBAND, भारतीय सेना ने शोएब मलिक के घर पर दागी मिसाइल
IPL 2025 खत्म होने के बाद भी खाली नहीं बैठेंगे ये 3 खिलाड़ी
ईशान किशन
पेशेवर क्रिकेटर होने के साथ-साथ ईशान किशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हैं। बिहार के लाल ईशान को आरबीआई पटना में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में नौकरी मिली, 2017 में उन्होंने इस पद पर ज्वाइन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ईशान किशन के नाम वनडे में दोहरा शतक भी है।
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 11 मैच खेले हैं। चहल ने अब तक 14 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ था, जहाँ उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
IPL 2025 खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल सरकारी नौकरी का भी लुत्फ उठाएंगे। वह 2018 से आयकर विभाग में आयकर अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने यह नौकरी खेल कोटे के तहत हासिल की थी। वह आयकर विभाग में इन्कम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।
केएल राहुल
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी हैं। इन दिनों वो IPL 2025 में अपनी तूफानी पारी से तहलका मचा रहे हैं। केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म दिखाई है और दिल्ली कैपिटल्स के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 93 रन की मैच जिताऊ पारी भी शामिल है। शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर होने के साथ साथ वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह नौकरी स्पोर्ट्स कोटा के तहत 2018 में मिली थी।
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद इन 4 युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मेहनत का फल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर भेज सकते बुलावा