Posted inIndian Premier League (IPL)

रिलीज करने लायक थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन टीम मालिकों ने रिटेन कर खुद के पैर पर मार ली कुल्हाड़ी

These 5 players deserved to be released, but the team owners shot themselves in the foot by retaining them.

IPL 2026 Released Players: हाल ही में सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज लिस्ट का ऐलान किया और इस दौरान कई टीमों ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी रिटेन किया, जो असल मायने में रिटेन किए जाने के लायक नहीं थे। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें रिटेन करना टीमों को भारी पड़ सकता है।

इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करना पड़ेगा टीमों की भारी

IPL 2026 Released Players
IPL 2026 Released Players

मयंक यादव (Mayank Yadav)

आईपीएल 2026 (IPL 2026) में जिन टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा समस्या होने वाली है उनमें से एक नाम LSG का है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया है और वह इंजरी प्रोन हैं, जिसके वजह से उनका पुरे सीजन खेलते नजर आ पाना पूरी तरह से मुश्किल है। 2025 सीजन में वह सिर्फ और सिर्फ दो मैच खेलते दिखाई दिए थे। वहीं 24 सीजन में उन्होंने चार मैच खेला था। मई 2025 के बाद से वह एक भी प्रोफेशनल क्रिकेट मैच खेलने नहीं नजर आए हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को भी पंजाब किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। लेकिन वह भी इंजरी प्रोन हैं और पूरा सीजन अक्सर खेलते नजर नहीं आ पाते हैं। बीते सीजन वह केवल चार मैच खेलते नजर आए थे। उसके बाद नहीं दिखे थे। 2024 और 23 सीजन में भी उनका यही हाल था। ऐसे में लॉकी को 2 करोड़ रुपये में रिटेन करना पंजाब के लिए भारी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, STATS: कोलकाता टेस्ट में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए हिस्ट्री का सबसे घटिया रिकॉर्ड

टी नटराजन (T. Natarajan)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया है। लेकिन उन्हें रिटेन करना इस टीम को भारी पड़ सकता है, क्योंकि इंजरी की वजह से वह बीते सीजन केवल दो मैचों में खेलते नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने सिर्फ और सिर्फ 18 गेंदे डाली थी।

विल जैक्स (Will Jacks)

इंग्लैंड के यंग बैटिंग ऑलराउंडर विल जैक्स को भी मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए रिटेन कर रखा है। मुंबई ने 5.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत में जैक्स को रिटेन किया है। लेकिन यह डील उनके लिए महंगी साबित हो सकती है, क्योंकि विल जैक्स न तो बीते आईपीएल सीजन कुछ अधिक कमाल कर सके थे और न ही वह ओवरऑल अधिक कमाल कर सके हैं।

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy)

सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन के लिए 6 करोड़ रुपये की भारी कीमत में रिटेन किया है। लेकिन 22 साल का यह ऑल राउंडर बीते आईपीएल सीजन पूरी तरह से फ्लॉप रहा था और इस समय भी इंजर्ड चल रहा है। इंजरी की वजह से यह अक्सर मुकाबले मिस करता रहता है। नीतीश कुमार रेड्डी बीते आईपीएल सीजन 13 मैचों में सिर्फ 182 रन बना सके थे और दो विकेट लेने में सफल हुए थे। ओवरऑल वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे।

FAQs

आईपीएल 2026 की शुरुआत कब होगी?

आईपीएल 2026 की शुरुआत मार्च में हो सकती है।

यह भी पढ़ें: चोट के चलते ODI सीरीज मिस करेंगे गिल-अय्यर, अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!