Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 की नीलामी के ये वो 10 स्टार विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ तक मिलना लग रहा तय

IPL 2026
IPL 2026

आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद से ही सभी टीमों ने IPL 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा है कि, टीमें अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रही हैं और साल के आखिरी तक में रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद टीमों को मिनी ऑक्शन के माध्यम से अपने स्क्वाड को पूरा करने में मदद मिलेगी।

आज हम आपको बताएंगे कि, IPL 2026 की नीलामी में किन विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है। जैसा कि आपको पता है कि, विदेशी खिलाड़ी मॉर्डन डे क्रिकेट को खेलते हैं और इसी वजह से नीलामी में अक्सर ही विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर कुबेर का खजाना खुलता है। इसके पहले भी कई मर्तबा विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है।

IPL 2026 की नीलामी में इन विदेशी खिलाड़ियों के ऊपर हो सकती है पैसों की बारिश

These are the 10 star foreign players of IPL 2026 auction, who seem certain to get up to 20 crores in the mini auction
These are the 10 star foreign players of IPL 2026 auction, who seem certain to get up to 20 crores in the mini auction

कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन अब ये पूरी तरह से फिट हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और इनका बल्ला आग उगल रहा है। इसके साथ ही इन्होंने बॉलिंग करते हुए बेहतरीन स्पेल्स किए हैं। इनके आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने कहा कि, इन्होंने 29 आईपीएल मैचों की 28 पारियों में 41.58 की औसत से 707 रन बनाए हैं। वहीं बॉलिंग करते हुए इन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। कहा जा रहा है कि, IPL 2026 की नीलामी में इनके ऊपर भारी बोली लग सकती है।

लियाम लिविंगस्टन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को उनकी ऑलराउंड काबिलियत की वजह से पूरी दुनिया में सराहा जाता है। लिविंगस्टन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी कई मुकाम स्थापित किए हैं। कहा जा रहा है कि, अगर ये IPL 2026 की नीलामी में आएं तो फिर इनके ऊपर धनवर्षा हो सकती है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टी20 में खेलते हुए 319 मैचों की 293 पारियों में 144.20 की स्ट्राइक रेट से 7196 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 136 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

डेवाल्ड ब्रेविस

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अगर IPL 2026 की नीलामी में ये आए तो फ्रेंचाइजी इनके ऊपर 20-25 करोड़ रुपए आसानी से लुटा दें। इनके टी20आई के प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 102 मैचों की 95 पारियों में 29.02 की औसत और 154.01 के स्ट्राइक रेट से 2438 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। बॉलिंग करते हुए इन्होंने 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

डेनोवन फेरेरा

दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी डेनोवन फेरेरा का प्रदर्शन भी टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने कई बार अकेले ही अपनी बल्लेबाजी से मैच जिताए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, डेनोवन फेरेरा के ऊपर IPL 2026 की नीलामी में पैसों की बारिश होने वाली है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 114 मैचों की 94 पारियों में 164.49 की स्ट्राइक से 2099 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और बॉलिंग करते हुए इन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए हैं।

लुआन-डी-प्रिटोरियस

दक्षिण अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लुआन-डी-प्रिटोरियस भी टी20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मैचों के नतीजे को बदला है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, IPL 2026 की नीलामी में इनके ऊपर पैसों की बड़ी बोली लग सकती है। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में बैटिंग करते हुए 144.24 की स्ट्राइक रेट से 1128 रन बनाए हैं और इन्होंने इस दौरान 7 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

जैकब बैथल

IPL 2026 की नीलामी में इंग्लिश खिलाड़ी जैकब बैथल के ऊपर भी बड़ी बोली लग सकती है। कहा जा रहा है कि, इनके पीछे चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी सफल फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती हैं। इनके टी20 में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने अभी तक कुल 75 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 69 पारियों में 140.92 की स्ट्राइक रेट से 1367 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और बॉलिंग करते हुए 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 93 मैचों की 78 पारियों में 24.21 की औसत और 142.18 की स्ट्राइक रेट से 1574 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 9 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। कहा जा रहा है कि, IPL 2026 की नीलामी में इनके ऊपर पैसों की बारिश हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो लखनऊ और बैंगलुरु की फ्रेंचाइजी इनके ऊपर पैसों की बारिश कर सकती है।

बेन डकेट

इंग्लैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट के बारे में कहा जा रहा है कि, IPL 2026 की नीलामी में इनके ऊपर भी पैसों की भारी बोली लगेगी। डकेट का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने टी20 में कई यादगार पारियां खेली हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 212 मैचों की 205 पारियों में 30.52 की बेहतरीन औसत और 140.52 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5312 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

बेन ड्वार्शुइस

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग ऑलराउंडर बेन ड्वार्शुइस के बारे में यह कहा जा रहा है कि, IPL 2026 की नीलामी में ये हॉट पिक हो सकते हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इनका टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 170 मैचों की 168 पारियों में 22.99 की बेहतरीन औसत और 8.31 के स्ट्राइक रेट से 216 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बैटिंग करते हुए इन्होंने 144.14 की स्ट्राइक रेट से 1133 रन बनाए हैं।

रोमारियो शेफ़र्ड

वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर रोमारियो शेफ़र्ड के बारे में बात करें तो इनका टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 192 मैचों की 173 पारियों में 25.54 की औसत और 9.22 की इकॉनमी रेट से 183 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बतौर बैटर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 153.70 की स्ट्राइक रेट से 1989 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – Manchester Originals vs Northern Superchargers, MATCH PREDICTION: इस टीम पर ही खेलें जीत का दांव, इन्ही के 100% चांस विजेता बनने के

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!