IPL 2026 Auction: करीब 2 हफ्ते बाद आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा और इस ऑक्शन के लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने रजिस्टर करा है। इन प्लेयर्स में 16 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। तो आइए इस ऑक्शन से जुड़ी चीजों के बारे में जान लेते हैं। साथ ही साथ जान लेते हैं कि 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले कौन-कौन से खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आने वाले हैं।
कुल 1355 प्लेयर्स ने किया है रजिस्टर

आईपीएल 2026 (IPL 2026 Auction) में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने रजिस्टर कर रखा है, जिसमें से 1062 प्लेयर्स इंडियन हैं और इनमें से भी 928 प्लेयर्स ऐसे हैं जो अनकैप्ड हैं। ऑक्शन में शामिल होने वाले ओवरसीज प्लेयर्स की संख्या 293 है।
कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ियो की संख्या 196, एसोसिएट्स नेशन के प्लेयर्स की संख्या 22 है। इस ऑक्शन में 45 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर किया है। ज्ञात हो कि ऑक्शन से पहले कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन या चुना गया है।
2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के लिए जिन 45 खिलाड़ियों ने दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर किया है उसमें इंडिया के 2, अफगानिस्तान के 2, ऑस्ट्रेलिया के 7, बांग्लादेश का 1, इंग्लैंड के 9, न्यूजीलैंड के 10, साउथ अफ्रीका के 7, श्रीलंका के 3 और वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में इंटरनेशनल स्टार स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, माथिसा पथिराना, वानिंदु हसरंगा, जैसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन, जोस इंग्लिश और स्टीव स्मिथ समेत कई अन्य प्लेयर शामिल हैं।
🚨BREAKING🚨
Cricbuzz can confirm that 1355 players have registered for the upcoming 2026 IPL Auction.
Cameron Green and Steve Smith headline the list! pic.twitter.com/y7JnS3Lga9
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 1, 2025
टीम इंडिया: रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर।
अफ़गानिस्तान टीम: मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: सीन एबॉट, एश्टन एगर, बेन कटिंग, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ।
बांग्लादेश टीम: मुस्तफिजुर रहमान।
इंग्लैंड टीम: गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, जेमी स्मिथ।
न्यूज़ीलैंड टीम: फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विलियम ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र।
साउथ अफ्रीका टीम: गेराल्ड कोएत्ज़ी, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे, रिली रोसौ, तबरेज़ शम्सी, डेविड वीज़।
श्रीलंकाई टीम: वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा।
वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन और अल्जारी जोसेफ।
इन खिलाड़ियों पर लग सकती है भारी बोली
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जिन खिलाड़ियों पर भारी बोली लग सकती है उनमें सबसे पहला नाम कैमरन ग्रीन का है। उनके अलावा डेविड मिलर, रचिन रविंद्र, रवि बिश्नोई, एनरिक नोर्त्जे जैसे खिलाड़ियों पर भी टीमें लम्बी बिडिंग कर सकती हैं। हालांकि अंत में कौन सबसे महंगा होगा ये देखने वाली बात होगी।