Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 ऑक्शन के ये हैं टॉप-5 सबसे महंगे खिलाड़ी, सभी मिलाकर ले गए 80 करोड़ से ज्यादा की रकम

These are the top 5 most expensive players in the IPL 2026 auction; together they fetched over 80 crore rupees.

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) अब समाप्त हो चुका है और 2026 का आईपीएल ऑक्शन उम्मीद से काफी ज्यादा रोमांचक रहा। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगी। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए आईपीएल 2026 ऑक्शन के टॉप 5 सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स के बारे में जान लेते हैं, जोकि 80 करोड़ से ज्यादा रुपये लेकर गए।

इन पांच खिलाड़ियों पर लगी सबसे ज्यादा बोली

IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ियों में नंबर पांच पर रहे लियाम लिविंगस्टोन। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे। लेकिन एक्सीलरेटेड राउंड में जब उनका नाम आया तब कई टीमों ने उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाने की कोशिश की। इस दौरान KKR, SRH, GT और LSG में काफी देर तक जंग चली। लेकिन अंत में SRH ने 13 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया।

प्रशांत वीर (Prashant Veer)

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी प्रशांत वीर रहे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। प्रशांत वीर को CSK की फ्रेंचाइजी ने 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर स्क्वाड में शामिल किया। प्रशांत वीर का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। उनपर चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी देर तक बीड की।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction Live: आकिब नबी ने तोड़े नीलामी के सभी रिकॉर्ड, बेस प्राइज से करीब 30 गुना कीमत में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma)

इस आईपीएल ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे कार्तिक शर्मा। कार्तिक शर्मा को भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। कार्तिक का बेस्ट प्राइस भी 30 लाख रुपये था और उन्हें भी इस फ्रेंचाइजी ने 14.20 करोड़ रुपये की कीमत में अपने स्क्वाड में शामिल किया। कार्तिक शर्मा के लिए भी कुल 86 बार बिडिंग हुई। इस दौरान इस बिडिंग प्रोसेस में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी शामिल रही।

मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)

इस आईपीएल सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने मथीशा पथिराना। श्रीलंकाई पेसर मथीशा पथिराना को तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स ने 18 करोड़ रुपये की कीमत में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।

बीते सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे मतिशा पतिराना पर कुल 82 बिल्डिंग हुई इस दौरान इस बिल्डिंग प्रोसेस में कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपरजाइंट्स दिल्ली कैपिटल्स नेवी दिलचस्पी दिखाई हालांकि अंतिम बाजी कर के हाथ लगी क्योंकि कर का पर्स सबसे भारी था

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगी उनमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का है। जैसा कि हर कोई आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले अनुमान लगा रहा था कि कैमरून ग्रीन आसानी से 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत लेकर जाएंगे, बिल्कुल हुआ भी वैसा ही।

तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया। वह आईपीएल इतिहास के तीसरे और विदेशी प्लेयर्स में ओवरऑल सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

FAQs

आईपीएल 2026 ऑक्शन का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा?

आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन रहे। ग्रीन पर ऐतिहासिक 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगी।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. वैभव सूर्यवंशी नहीं बल्कि इस बल्लेबाज ने भारत के लिए जड़ दिया 209 रन का दोहरा शतक, ठोके 17 चौके 9 छक्के

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!