Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL नीलामी में ये 4 बड़े नाम हो सकते अनसोल्ड, पूरी क्रिकेट बिरादरी के सामने हो सकती इनकी बेइज्जती

IPL नीलामी में ये 4 बड़े नाम हो सकते अनसोल्ड, पूरी क्रिकेट बिरादरी के सामने हो सकती इनकी बेइज्जती

IPL 2026 Mini Auction: 16 दिसंबर को अबू धाबी में क्रिकेटर्स की बोली लगने वाली है, क्योंकि IPL 2026 का मिनी ऑक्शन होना है। सभी 10 टीमों को कुल 77 स्लॉट भरने हैं और इसके लिए 350 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में चुना गया है। देश-विदेश के तमाम खिलाड़ियों की नजर नीलामी पर होगी, क्योंकि काफी प्लेयर्स के हाथ बड़ी रकम लग सकती है।

हालांकि, IPL नीलामी में जैसा अक्सर देखने को मिलता है, बहुत सारे खिलाड़ियों को अनसोल्ड भी रहना पड़ता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। ऐसे में हम आपको वो 4 बड़े प्लेयर्स बताने जा रहे हैं, जो नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं।

इन 4 बड़े खिलाड़ियों को IPL 2026 की नीलामी में होना पड़ सकता है निराश

IPL नीलामी में ये 4 बड़े नाम हो सकते अनसोल्ड, पूरी क्रिकेट बिरादरी के सामने हो सकती इनकी बेइज्जती

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा एशेज के पहले दो मैचों में कप्तानी करने वाले स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से आईपीएल में वापसी का मन बनाया है और उन्होंने अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। एक समय स्मिथ आईपीएल में शामिल टीमों के बीच काफी पसंद किए जाते थे लेकिन फिर धीरे-धीरे उनसे सभी का मोह भंग हो गया।

स्टीव स्मिथ ने इस बार 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। हालांकि, उनको खरीददार मिलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि 2021 के बाद से उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेलते हैं। ऐसे में संभावना कम ही है कि IPL नीलामी के दौरान उनके ऊपर कोई टीम दांव लगाए।

2. उमेश यादव

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। उमेश ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलिवदा तो नहीं कहा है लेकिन उनका करियर अब खत्म हो गया है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में भी अब उनमें वो चमक नहीं रही है। इसकी बड़ी वजह उनकी उम्र भी है, क्योंकि वो अब 38 वर्ष के हो चुके हैं। इस गेंदबाज ने भी 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर IPL नीलामी के लिए रजिस्टर किया है लेकिन बिकने की उम्मीद कम ही है।

IPL में कोई भी टीम उम्रदराज तेज गेंदबाज पर दांव लगाने का जोखिम शायद ही उठाए। वैसे भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उमेश का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। पिछले सीजन भी उमेश को किसी ने नहीं खरीदा था और इस बार भी उनके हाथ निराशा लग सकती है।

3. डेवोन कॉनवे

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे कई सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया। अब कॉनवे IPL नीलामी का हिस्सा हैं और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है। हालांकि, कॉनवे को खरीददार मिलना मुश्किल है, क्योंकि पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन साधारण रहा है और उनकी बल्लेबाजी भी अब इस फॉर्मेट के हिसाब से आउटडेटेड मानी जाती है। इसी वजह से इस बार उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।

4. रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस बार IPL में अनसोल्ड जा सकते हैं। गुरबाज का बेस प्राइस 1.5 करोड़ है और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज किया है। वैसे तो गुरबाज की पहचान बल्लेबाजी में आक्रामक ओपनर की है लेकिन उनके पास निरंतरता की कमी है। अक्सर देखा जाता है कि गुरबाज एक अच्छी पारी खेलने के बाद, कई पारियां खराब कर जाते हैं। यह समस्या उनकी काफी समय से रही है। शायद यही वजह है कि उन पर नीलामी का रिस्क कोई भी टीम ना ले।

FAQs

IPL 2026 की नीलामी के लिए कितने खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है?
350
IPL 2026 की नीलामी कब होनी है?
16 दिसंबर

यह भी पढ़ें: अंतिम 4 टी20 के लिए कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, तिलक, हार्दिक…

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!