4 big players do not want to be retained in IPL 2026: आईपीएल 2026 की चर्चा जमकर हो रही है और इसकी बड़ी वजह मिनी ऑक्शन है। मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर में होना है लेकिन इससे पहले 15 नवंबर को सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करेंगी। तभी पता चल पाएगा कि कौन से खिलाड़ी साथ रहेंगे और कौन से रिलीज होंगे।
हालांकि, इससे पहले लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कुछ बड़े खिलाड़ी अपनी टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से बड़े खिलाड़ी IPL 2026 के लिए रिटेन नहीं होना चाहते हैं।
ये 4 बड़े खिलाड़ी IPL 2026 के लिए अपनी मालिकों से कर रहे हैं रिलीज की जिद्द
1. संजू सैमसन

सबसे पहले नाम टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन का है, जो आईपीएल में 2008 में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स के पिछले कुछ सीजन से अहम सदस्य और कप्तान थे। हालांकि, आईपीएल 2025 में दोनों के बीच तालमेल में कमी नजर आई और अब संजू शायद अपनी टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने भी संजू सैमसन को छोड़ने का मन बना लिया है। इसी वजह से वे अन्य टीमों से ट्रेड के लिए संपर्क कर रही हैं, ताकि उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से संजू के बदले कोई अच्छा खिलाड़ी मिल जाए। फिलहाल अभी तय नहीं है कि संजू को राजस्थान किस टीम से ट्रेड कर रही हैं, क्योंकि हर दिन रिपोर्ट्स में कोई ना कोई नई टीम का नाम सामने आ जाता है। ऐसे में देखना होगा कि IPL 2026 में संजू किस टीम का हिस्सा होंगे।
2. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी हमें IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। एसआरएच ने उन्हें मेगा ऑक्शन में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा और आखिरी में शमी को ड्रॉप भी कर दिया गया था। ऐसे में शमी खुद शायद अब रिटेन नहीं होना चाहेंगे और नीलामी में शामिल होकर शायद किसी नई टीम से जुड़ना चाहें।
पिछले कुछ समय से शमी को भारतीय टीम से भी नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि मिनी ऑक्शन में शमी के आने पर कौन सी टीम उन पर दांव लगाएगी।
3. रवींद्र जडेजा
काफी लोगों को रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में देखकर हैरानी हो सकती है, क्योंकि वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बहुत समय से हैं और एमएस धोनी के करीबी भी माने जाते हैं। हालांकि, अब जो समीकरण बन रहे हैं, उससे देखकर लग रहा है कि शायद अब जडेजा चेन्नई की टीम से विदाई लेना चाहते हैं और अपना आईपीएल करियर उस टीम से खत्म करना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने डेब्यू किया था।
जी हां, रवींद्र जडेजा के राजस्थान रॉयल्स में जाने की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि संजू सैमसन के बदले में सीएसके से राजस्थान रॉयल्स जडेजा को ट्रेड कर रही है। अब देखना होगा कि यह खबर सही साबित होती है या नहीं।
4. केएल राहुल
इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल का है। राहुल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं और कहा जाता है कि वो जिस भी आईपीएल टीम में होते हैं, उसके लिए कम से कम 500 रनों की सीजन में गारंटी हो जाती है। ऐसे में रिपोर्ट्स थीं कि राहुल कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो सकते हैं और दिल्ली कैपिटल्स ट्रेड करने को देख रही है।
डीसी खुद राहुल को केकेआर से नहीं ट्रेड करना चाहती होगी, क्योंकि कोलकाता के पास राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए ट्रेड के लिए ज्यादा बड़े खिलाड़ी ही उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि डीसी सिर्फ इसलिए राहुल को उसके साथ ट्रेड करने को देख रही होगी, क्योंकि वो खुद रिलीज होना चाहते होंगे। हालांकि, इस ट्रेड को लेकर भी अभी तक आधिकारिक कुछ भी ऐलान नहीं हुआ है।
FAQs
IPL 2026 के लिए कौन से 4 दिग्गज रिटेन नहीं होना चाहते हैं?
IPL 2026 के लिए रिटेंशन और रिलीज लिस्ट की घोषणा कब होनी है?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर ! डॉक्टर बोले ठीक होने में लगेगा 4-5 महीने का समय