IPL 2026 Auction: इस समय आईपीएल के दो सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) है। पंत की आईपीएल सैलरी 27 करोड़ रुपये जबकि अय्यर की सैलरी 26.75 करोड़ रुपये है। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी और भी हैं, जो इन सभी से महंगे बिक सकते हैं। अपने आज के इस आर्टिकल के जरिए हम 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में काफी महंगी बोली में बिक सकते हैं।
ये तीन खिलाड़ी तोड़ सकते हैं सभी का रिकॉर्ड

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में जिन खिलाड़ियों पर सबसे महंगी बोली लग सकती है। उनमें सबसे पहला नाम कैमरन ग्रीन का है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर सभी टीमों की नजरे हैं, क्योंकि वो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
आईपीएल में अब तक उन्होंने 29 मैचों में 707 रन बनाने के साथ ही साथ 16 विकेट भी हासिल कर रखे हैं। ग्रीन ने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 63 मैचों की 57 पारियों में 1334 रन बना रखे हैं। उन्होंने 100* के बेस्ट स्कोर के साथ 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं।
आंद्रे रसेल (Andre Russell)
वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसेल भी ऑक्शन में भारी कीमत में बिक सकते हैं। आंद्रे रसेल को कोलकाता नाईट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है। लेकिन उनकी ऑलराउंड एबिलिटी को ध्यान में रखते हुए टीमें उन पर तगड़ी बोली लगा सकती हैं।
रसेल ने 140 आईपीएल मैचों की 115 पारियों में 2651 रन बनाने के साथ ही साथ 123 विकेट भी चटकाए हैं। रसेल के बल्ले से 88* के बेस्ट स्कोर के साथ 12 अर्धशतक जड़े हैं। रसेल ने ओवरऑल 574 टी20 मैचों में 9449 रन बनाने के अलावा 497 विकेट ले रखे हैं।
🚨 THE PURSE FOR IPL 2026 MINI AUCTION 🚨
KKR – 64.3 Cr
CSK – 43.4 Cr
SRH – 25.5 Cr
LSG – 22.9 Cr
DC – 21.8 Cr
RCB – 16.4 Cr
RR – 16.05 Cr
GT – 12.9 Cr
PBKS – 11.5 Cr
MI – 2.75 Cr pic.twitter.com/D5wEk64i0F— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इस खिलाड़ी के पीछे भागेंगी सभी टीमें, 35 गेंद पर शतक जड़ने का बना रखा है रिकॉर्ड
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)
आईपीएल ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में जिन खिलाड़ियों पर सबसे महंगी बोली लग सकती है उनमें से एक नाम मथिसा पथिराना का है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना लास्ट कई आईपीएल सीजन्स से लगातार CSK के लिए खेलते चले आ रहे हैं।
लेकिन आईपीएल 2026 से पहले इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल में जिस तरह का उनका रिकॉर्ड है उसे ध्यान में रखते हुए कई टीमें उन पर ऐतिहासिक बोली लगा सकती हैं। वैसे भी कई टीमों का पर्स काफी मोटा है। पथिराना ने 32 आईपीएल मैचों की 32 पारियों में 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 4 विकेट रहा है।
FAQs
आईपीएल 2026 का ऑक्शन कब होगा?
यह भी पढ़ें: अगर आज संन्यास का ऐलान कर दें रोहित शर्मा तो चमक जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, बन जाएंगे ODI GOAT