आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के लिए ओवरऑल 1355 प्लेयर्स ने रजिस्टर किया है और इनमें से 45 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने दो करोड़ के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया है। लेकिन हकीकत में वो दो करोड़ के लायक नहीं हैं। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फैंस 200 रुपये के लायक भी नहीं समझते हैं, दो करोड़ तो दूर की बात है।
2 करोड़ का BASE PRIZE डिजर्व नहीं करते ये 3 खिलाड़ी

टाइमल मिल्स (Tymal Mills)
जो प्लेयर दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में एंट्री करने के बिल्कुल भी काबिल नहीं है उनमें सबसे पहला नाम है इंग्लैंड (England Cricket Team) के गेंदबाज टाइमल मिल्स का। 33 साल के टाइमल मिल्स एक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं, जो कि साल 2023 के बाद से एक भी इंटरनेशनल मैच खेलते नजर नहीं आए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्हें सिर्फ 16 मैचों का अनुभव है।
हालांकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 259 मैचों में 320 विकेट जरूर ले रखे हैं। लेकिन उनकी उम्र उनका रीसेंट प्रदर्शन काफी खराब है। अंतिम 10 मैचों में वह सिर्फ और सिर्फ तीन विकेट चटका सके हैं।
🚨BREAKING🚨
Cricbuzz can confirm that 1355 players have registered for the upcoming 2026 IPL Auction.
Cameron Green and Steve Smith headline the list! pic.twitter.com/y7JnS3Lga9
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 1, 2025
स्टीव स्मिथ (Steve Smith)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले स्टीव स्मिथ आईपीएल 2021 के बाद से एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। ऐसे में उनका 5 सालों के बाद 2026 ऑक्शन में बिक पाना नामुमकिन है।
2021 सीजन में भी उनका प्रदर्शन उम्मीद से काफी ज्यादा खराब रहा था और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट तो उन्होंने फरवरी 2024 के बाद से नहीं खेला है। ऐसे में अब वह अनसोल्ड ही जाएंगे। उनके नाम आईपीएल में 103 मैचों में 2485 रन दर्ज है। वहीं ओवरऑल उन्होंने 266 मैचों में 5943 रन बनाने के साथ ही साथ 54 विकेट भी लिए हैं।
बेन कटिंग (Ben Cutting)
इस लिस्ट के अगले खिलाड़ी हैं बेन कटिंग। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग भी 2017 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हैं। उनके पास केवल 11 इंटरनेशनल मैचों का तजुर्बा है। ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 212 मैचों में 2921 रन बनाने के अलावा 137 विकेट चटका रखे हैं।
2016 आईपीएल फाइनल में उनकी पारी के अलावा उनके करियर की कुछ ज्यादा खास बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जाती है और आईपीएल में भी 2019 के बाद से वह नजर नहीं आए हैं। ऐसे में 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में भी उनका सोल्ड होना मुश्किल है।
FAQs
आईपीएल 2026 का ऑक्शन कब होगा?
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले इन 4 क्रिकेटरों पर होगी पैसों की बारिश, आसानी से पा जायेंगे 20 करोड़ तक की रकम