IPL 2026 Mini Auction: 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होना है। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के 1355 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है लेकिन इसमें से काफी खिलाड़ी फाइनल लिस्ट से बाहर हो जाएंगे। सभी 10 टीमों को कुल 77 स्लॉट भरने हैं, ऐसे में काफी सारे खिलाड़ियों के हाथ निराशा लग सकती है।
हालांकि, इस बार आईपीएल की नीलामी में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी नजर आएंगे, जो 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन इस बार उनके हाथ बड़ी रकम लग सकती है। इस लेख में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले ये 3 खिलाड़ी 2026 IPL नीलामी में मार सकते हैं बड़ा हाथ

1. पृथ्वी शॉ
दाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ को 2025 में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। उस समय यह फैसला थोड़ा चौकाने वाला रहा था लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला। उस समय शॉ का बल्ले से फॉर्म भी अच्छा नहीं था लेकिन इस बार वह जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी के बाद, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ का बल्ला खूब बोल रहा है और वह अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। शॉ के पास टी20 का काफी अनुभव भी है। इसी वजह से उनके ऊपर आईपीएल 2026 की नीलामी के दौरान कई टीमें दांव लगा सकती हैं। शॉ जैसा विस्फोटक ओपनर किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकता है।
2. सरफराज खान
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सरफराज खान को भी किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। सरफराज की पहचान टेस्ट बल्लेबाज के रूप में होने के कारण उन पर टीमों ने दांव नहीं लगाया लेकिन अब इस युवा खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में अपने बल्ले से रंग जमा दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी पहली दो पारियों में सरफराज एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
सरफराज ने दिखा दिया है कि उनके पास टेस्ट ही नहीं टी20 का भी गेम है और वह अपने बल्ले से इस फॉर्मेट में भी सफल हो सकते हैं। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कई टीमें सरफराज की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बड़ी कीमत खर्च कर सकती है। सरफराज जैसा मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज लीग में किसी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
3. राज लिम्बनी
अंडर-19 में भारतीय टीम के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज राज लिम्बनी 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान टीमों की प्राथमिकता में नहीं थे, क्योंकि अनुभव की कमी और बड़े मंच पर कम मैच होने की वजह से फ्रेंचाइज़ियों ने उन्हें एक साल का इंतज़ार दिया। लेकिन इसी एक साल में उन्होंने डीपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी राज लिम्बनी 5 मैचों में 11 विकेट झटक चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.03 का है। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाजों के बहुत ज्यादा भारतीय विकल्प मौजूद नहीं हैं। ऐसे में राज को कई टीमें टारगेट कर सकती हैं और इसी वजह से उनके हाथ बड़ी रकम लग सकती है।