IPL 2026 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहुंची थी। दोनों टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। लेकिन 2026 आईपीएल का ऑक्शन देखने के बाद तस्वीर थोड़ी अलग नजर आ रही है। तो आइए जान लेते हैं कि इस बार की आईपीएल फाइनल में कौन सी टीमें पहुंच सकती हैं।
ये दो टीमें पहुंच सकती हैं IPL 2026 के फाइनल में

जो दो टीमें आईपीएल 2026 के फाइनल में पहुंच सकती है वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु हैं। मालूम हो कि RCB का स्क्वाड पूरी तरह से सेट है और इस टीम ने ऑक्शन के दौरान कुल 8 खिलाड़ियों पर बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया और अपनी टीम को और मजबूत कर लिया।
वहीं मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया। इस टीम ने भी स्क्वाड में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया और अब पहले से कई गुना मजबूत दिख रही है। यही कारण है कि दोनों टीमों के फाइनल में जाने की बात कही जा रही है। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और क्वालीफायर 2 तक पहुंची थी। वहां उसे पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से यह टीम फाइनल से चूक गई थी। लेकिन इस बार यह आसानी से फाइनल जा सकती है।
इन तमाम खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल
आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने जिन आठ खिलाड़ियों को खरीदा वो वेंकटेश अय्यर, मंगेश यादव, जैकब डफी, जॉर्डन कॉक्स, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, विक्की ओस्तवाल और सात्विक देसवाल हैं। वहीं एमआई ने जिन 5 प्लेयर्स को हिस्सा बनाया वो क्विंटन डी कॉक, मयंक रावत, अथर्व अंकोलेकर, मोहम्मद इज़हार और दानिश मालेवार हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए CSK की प्लेइंग इलेवन आई सामने, पहले से कहीं ज्यादा मजबूत लग रही इस बार चेन्नई सुपर किंग्स
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकलटन, रॉबिन मिंज, राज बावा, रघु शर्मा, मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, नमन धीर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, अल्लाह गफनजर, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विल जैक, शेरफेन रदरफोर्ड, मयंक मारकंडे, शार्दुल ठाकुर, क्विंटन डी कॉक, दानिश मालेवार, मोहम्मद इज़हार, अथर्व अंकोलेकर और मयंक रावत।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्क्वाड: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, सात्विक देसवाल, मंगेश यादव, जॉर्डन कॉक्स, विक्की ओस्तवाल, विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
आरसीबी की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), टिम डेविड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेज़लवुड।