Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चूकी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हाल ही में अपने टीम स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सीजन के बचे हुए अंतिम 2 लीग स्टेज के मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में दो घातक विदेशी खिलाड़ी की एंट्री कराई है. ऐ
से में अगर आप जानना चाहते है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किस घातक तेज गेंदबाज को संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड का हिस्सा बनाया है? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
संदीप शर्मा इंजरी के चलते IPL 2025 से बाहर
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज का रोल निभाने वाले संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में फिंगर इंजरी हो गई थी. जिस कारण से अब संदीप शर्मा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व नहीं कर पायेंगे.
यह भी पढ़े: कोहली-अनुष्का के रिश्तें के बीच आई तीसरी, Anushka भी भरती इसके आगे पानी
संदीप के रिप्लेसमेंट बने नांद्रे बर्गर
साउथ अफ्रीका के घातक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) को राजस्थान रॉयल्स की टीम स्क्वॉड ने आईपीएल 2025 के एडिशन के अंतिम 2 मुकाबले के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. आपको बताते चले कि नांद्रे बर्गर ने इससे पहले आईपीएल 2024 के दौरान भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कुछ मुकाबले खेले थे. उस दौरान उन्होंने आईपीएल (IPL) के एक मुकाबले में 154 KMPH की रफ़्तार से गेंद भी फेंकी थी.
IPL 2024. Powerplay. 153 kmph. Kuch yaad aaya? 👀
Nandre Burger will replace an injured Sandeep Sharma for the remainder of our IPL 2025 season. We wish Sandy a speedy recovery! 💗 pic.twitter.com/Q3cqD3dfkK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
नितीश राणा भी हुई IPL से बाहर
आज (8 मई) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सुबह पहले नितीश राणा (Nitish Rana) के आईपीएल 2025 के एडिशन से बाहर होने की खबर साझा करते हुए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की बात करें तो उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए SA 20 के 2025 के एडिशन में पार्ल रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था.
Rajasthan Royals name Nitish Rana’s replacement#RajasthanRoyals #IPL2025https://t.co/oFL13tPefQ
— CrickIt (@CrickitbyHT) May 8, 2025
यह भी पढ़े: LSG vs RCB Match Prediction In Hindi: इस टीम की जीत तय, पहले बैटिंग वाली टीम के बनेंगे इतने रन