आईपीएल 2026 (IPL 2026) ऑक्शन के दौरान कई टीमों ने बेहतरीन स्ट्रेटजी दिखाई और एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को काफी सही दाम में अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया। लेकिन वहीं दूसरी ओर एक टीम ऐसी भी रही, जोकि बिना किसी स्ट्रेटजी अंधा पैसा लुटाते नजर आई और यही कारण है कि कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स प्रिडिक्ट कर रहे हैं कि यह टीम ऑक्शन टेबल में जिस तरह करके आई है, उसके अनुसार प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर रहेगी।
इस टीम को बनाया जा रहा है निशाना
दरअसल, जिस टीम को निशाना बनाया जा रहा है वह टीम कोई और नहीं बल्कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई सुपर किंग्स बीते आईपीएल सीजन अंक तालिका में सबसे अंतिम यानी दसवें पायदान पर रही थी और आईपीएल इतिहास में यह पहली बार था, जब CSK लास्ट आई थी। मगर इसके बावजूद इस टीम ने इस सीजन ऑक्शन के दौरान उस तरीके की खरीदी नहीं कि, जिस वजह से एक बार फिर इसके अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर आने की बात कही जा रही है।
इन खिलाड़ियों को किया CSK ने किया शामिल

आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान चेन्नई ने कुल 9 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया। CSK ने इन खिलाड़ियों पर ओवरऑल 41 करोड़ की बोली लगाई। इस दौरान इस टीम ने कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़), प्रशांत वीर (14.20 करोड़), राहुल चाहर (5.20 करोड़), अकील होसेन (2 करोड़), मैट हेनरी (2 करोड़), मैथ्यू शॉर्ट (1.50 करोड़), अमन खान (40 लाख), सरफराज खान (75 लाख) और जैकरी फॉल्क्स (75 लाख) को खरीदा।
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा, स्मिथ-हेड के शतक से हासिल कर ली 134 रन की अहम बढ़त
इस वजह से हर सकती है अंतिम
दरअसल, बीते आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार हार का कारण इसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रही थी। बीते सीजन इस टीम के बल्लेबाज ना तो रन बना पा रहे थे और ना ही गेंदबाज रन रोक पा रहे थे और ऐसे में फिर भी इस टीम ने दो उनकैप्ड खिलाड़ियों पर ही 28.40 करोड़ रुपये खर्च कर डाले और बाकि खिलाड़ियों की तरफ देखा तक नहीं।
अगर यह टीम कुछ अन्य अच्छे प्लेयर्स को लेती, जिन्हें आईपीएल और इंटरनेशनल लेवल का काफी अच्छा खासा तजुर्बा है तो इस टीम को बेनिफिट हो सकता था। वैसे भी इस टीम ने आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) से पहले अपने कई पुराने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जो कि लगातार टीम के लिए खेलते चले आ रहे थे।
सीएसके द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड)।
IPL 2026 के लिए CSK का स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, संजू सैमसन, अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हैनरी, राहुल चाहर और जैक फाउल्क्स।