KL Rahul: सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस समय पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 207 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा कर रही है और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
उनके आउट होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स बनाकर राहुल के मजे ले रहे हैं।
KL Rahul को ट्रोल कर रहे हैं सभी फैंस
पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) जैसे ही 35 रन पर आउट हुए। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर तरह-तरह के मिम्स बनाने शुरू कर दिए। राहुल ने इस मैच में 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की सहायता से 35 रन बनाए।
फैंस बना रहे हैं तरह-तरह के मिम्स
एक फैन ने सारकास्टिक अंदाज में केएल राहुल को प्रेशर सिचुएशन का सबसे बड़ा प्लेयर बता दिया। फैन ने विराट कोहली, डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स से भी केएल को बड़ा बताया।
वहीं एक ने लिखा है, जब भी टीम को जरूरत पड़ती है. राहुल परफॉर्म नहीं करता है। राहुल एक फिक्सर प्लेयर है। कई फैंस केएल को इस खराब बल्लेबाजी के वजह से गाली भी दे रहे हैं। मालूम हो कि राहुल अपने अंतिम मैच में भी फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
KL Rahul (jab pressure na ho) >>>>>>> Viv Richards, Sachin Tendulkar, Don Bradman, Virat Kohli.
— A.J. (@ajstyles511) May 24, 2025
KL Rahul when team absolutely need him to stay he never performs. Such a fixer of india
— गबरू (@Priyank22037711) May 24, 2025
f u kl rahul u fraud
— Gourav Sangha (@GouravpreetS) May 24, 2025
KL Rahul boht bada mdc player hai
— Sid 🇮🇳 (@BhaituSidhai) May 24, 2025
KL Rahul should definitely be part of the T20I setup…not as an opener though. Those first-over maidens still haunt me 😭😭. But at number 4 after SKY he could be a real asset
— kingStan⁷ | 2Seok era… (@ShadowWithLuv) May 24, 2025
KL useless Rahul unnecessary match la over acting panitu irukan pic.twitter.com/qcWFok6f1x
— Eliza (@heartoffire97) May 24, 2025
KL Rahul is playing this innings for his brother Virat Kohli, enjoy RCB fans. pic.twitter.com/iEG3pqLZnw
— KL BASIT (@klbasit1) May 24, 2025
Kl Rahul never beating the allegations lol
— Abhay (@Abhaypratap1017) May 24, 2025
यह भी पढ़ें: ‘बहुत गलत किया गया..’, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर, तो LIVE कमेंट्री में इस दिग्गज को आया गुस्सा