Posted inIndian Premier League (IPL)

‘ग़ज़बे फ्रॉड है ये..’, 6 चौके-1 छक्का, 35 रन कूटने वाले केएल राहुल पर इस वजह से भड़के फैंस, जमकर किया ट्रोल

'This is a fraud..', fans got angry at KL Rahul for scoring 35 runs with 6 fours and 1 six, and trolled him a lot

KL Rahul: सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस समय पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 207 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा कर रही है और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

उनके आउट होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स बनाकर राहुल के मजे ले रहे हैं।

KL Rahul को ट्रोल कर रहे हैं सभी फैंस

KL Rahul

पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) जैसे ही 35 रन पर आउट हुए। फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर तरह-तरह के मिम्स बनाने शुरू कर दिए। राहुल ने इस मैच में 21 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की सहायता से 35 रन बनाए।

फैंस बना रहे हैं तरह-तरह के मिम्स

एक फैन ने सारकास्टिक अंदाज में केएल राहुल को प्रेशर सिचुएशन का सबसे बड़ा प्लेयर बता दिया। फैन ने विराट कोहली, डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स से भी केएल को बड़ा बताया।

वहीं एक ने लिखा है, जब भी टीम को जरूरत पड़ती है. राहुल परफॉर्म नहीं करता है। राहुल एक फिक्सर प्लेयर है। कई फैंस केएल को इस खराब बल्लेबाजी के वजह से गाली भी दे रहे हैं। मालूम हो कि राहुल अपने अंतिम मैच में भी फ्लॉप रहे थे, जिसके चलते दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘बहुत गलत किया गया..’, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्रॉप हुए श्रेयस अय्यर, तो LIVE कमेंट्री में इस दिग्गज को आया गुस्सा

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!