Posted inIndian Premier League (IPL)

टीम पर बोझ बन रहा था ये दिग्गज ऑलराउंडर, तो IPL के प्लेऑफ से पहले किया संन्यास का ऐलान

IPL
IPL

IPL 2025 खेला जा रह है और अब जल्द ही प्लेऑफ के मुकाबले भी खेले जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, IPL 2025 प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम ने क्वालिफ़ाई कर लिया है। IPL 2025 प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला 29 मई के दिन खेला जाएगा और 30 मई के दिन एलिमनेटर मुकाबला खेला जाएगा और 1 जून के दिन क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा वहीं फाइनल मुकाबला 3 जून के दिन खेला जाएगा।

IPL 2025 प्लेऑफ का इंतजार सभी समर्थक बेहद ही उत्सुकता के साथ कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि, एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हो गए हैं।

IPL 2025 प्लेऑफ़ के पहले इस ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

This legendary all-rounder was becoming a burden on the team, so he announced his retirement before the IPL playoffs
This legendary all-rounder was becoming a burden on the team, so he announced his retirement before the IPL playoffs

IPL 2025 के प्लेऑफ के के मुकाबले 29 मई के दिन से खेला जाएगा और सभी समर्थक प्लेऑफ़ के रोमांच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यह खबर आई है कि, एक दिग्गज ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और समर्थक खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। समर्थकों का कहना है कि, छोटी उम्र में संन्यास का फैसला समझ से परे है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। बल्कि संन्यास का ऐलान न्यूजीलैंड महिला टीम की एक खतरनाक ऑलराउंडर ने किया है। इस खिलाड़ी का नाम हेले जानसन है और इस खबर के बाद सभी की यही प्रतिक्रिया है कि, महज 32 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान करना कोई बुद्धिमानी नहीं है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इनका औसत बेहद ही खराब था और इसी वजह से इन्हें ड्रॉप किया गया था। ओडीआई में इन्होंने 35.78 की औसत रेट से विकेट लिया है जोकि बेहद ही खराब है। इसके साथ ही टी20 में इनकी इकॉनमी रेट 6.58 की थी जोकि वुमन क्रिकेट के लिहाज से ज्यादा है।

हेले जानसन ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर हेले जानसन ने 32 साल की उम्र में अपने करियर को विराम लगाने के बारे में विचार कर लिया है। इन्होंने अपना डेब्यू साल 2014 में किया था और ये 2023 तक टीम के साथ जुड़ी हुई थी। लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद ही इन्होंने संन्यास का फैसला किया है।

संन्यास का ऐलान करते हुए इन्होंने कहा कि, “जब मैं 10 साल की थी तो पहला टूर्नामेंट खेल कर आई थी और उसके बाद से ही मैं एक क्रिकेटर बनना चाहती थी। आज मैं जहां पर भी हूँ वो क्रिकेट की वजह से हूँ और अपने करियर से बेहद ही खुश हूँ। मुझे मेरे परिवार और साथी खिलाड़ियों के द्वारा हमेशा सपोर्ट किया गया है।” 

इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर हेले जानसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 35 ओडीआई मैचों की 33 पारियों में 35.78 की औसत रेट से कुल 28 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 53 मैचों में कुल 48 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने ओडीआई में 296 और टी20 में 188 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – GT vs LSG LIVE BLOG, IPL 2025 64th MATCH: इस मामले में गुजरात का गेम ख़राब कर गई लखनऊ, अहमदाबाद में 33 रन से हराया

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!