Posted inIndian Premier League (IPL)

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा, बोला ‘मैं IPL 2026 में कंफर्म खेलूँगा….

IPL

IPL: पूरे भारत में फिलहाल IPL की धूम मची हुई है। केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इसका लुत्फ उठा रहा है। लीग अब अपने गंतव्य से ज्यादा दूर नहीं है। इस आईपीएल सीजन टॉप की चार टीमें साफ हो चुकी हैं जिनके बीच ट्रॉफी की जंग होगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

इसी बीच एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा दावा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह अगले साल आईपीएल में खेलते दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने IPL 2026 को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी है। आईए जानते हैं कौन है वो पाकिस्तानी खिलाड़ी-

IPL 2026 खेलना चाहते हैं पाकिस्तान के ये खिलाड़ी

Mohammad Amir

भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इस समय आईपीएल का लुत्फ उठा रहा है। जल्द ही इसका फाइनल भी खेला जाना है। प्लेऑफ की 4 टीमें साफ हो चुकी हैं, जिसमें सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुबंई इंडियंस हैं। इन्हीं टीमो के बीच आईपीएल के 18वें सीजन की ट्रॉफी के लिए जंग देखने को मिलेगी।

लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमीर (Mohammad Amir) का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वह आईपीएल 2026 खेलते नजर आ सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है। क्योंकि आईपीएल में तो पाक खिलाड़ी बैन हैं। उन्हें आईपीएल में खेलने की मनाही है।

ऐसे होंगे IPL टीम का हिस्सा

आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी शिरकत नहीं करते हैं। लेकिन उसके बाद भी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अगले साल आईपीएल का हिस्सा हो सकते हैं। दरअसल बहुत ही जल्द मोहम्मद आमिर को ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाएगी। जिसके बाद वह आईपीएल में शिरकत कर पाएंगे।

आपको बताते चले की आमिर की पत्नी नरजिस खातून ब्रिटिश की नगारिक हैं। आमिर ने एक शो के दौरान कहा था कि अगर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा तो वह जरूर खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी

RCB का बन सकते हैं हिस्सा

अगर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) आने वाले समय में आईपीएल का हिस्सा बनते हैं तो सवाल यह कि वह किस टीम से खेलना पसंद करेंगे। जब शो में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी और टीम का नहीं बल्कि विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम लिया। उन्होंने कहा कि वह आरसीबी के साथ खेलना चाहते हैं।

मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल करियर

अगर मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 61 वनडे मैच में 81 विकेट चटकाए हैं। वहीं अगर टी20 की बात की जाए तो उन्होंने 62 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने विपक्षी टीम के 71 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह नहीं गिल को मिली टेस्ट कप्तानी, फैंस का BCCI पर फूटा गुस्सा, किया जमकर ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!