Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 में कैमरन ग्रीन से भी महंगा बिक सकता ये खिलाड़ी, आसानी से मिल सकती 25 करोड़ तक की रकम

This player could be more expensive than Cameron Green in IPL 2026, easily fetching up to 25 crores

IPL 2026 Auction: जब से आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज लिस्ट के खिलाड़ियों का ऐलान किया तब से हर जगह एक ही चर्चा चल रही है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन का सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्टार हो सकते फैंस। फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो कैमरन ग्रीन पर ऐतिहासिक बोली लग सकती है।

लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कैमरन ग्रीन (Cameron Green) से भी ज्यादा महंगा बिक सकता है और वह भी आसानी से 20 से 25 करोड़ रुपये ले जा सकता है।

इस खिलाड़ी पर लग सकती है भारी बोली

Andre Russell In IPL 2026 Auction
Andre Russell In IPL 2026 Auction

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल हैं। आंद्रे रसेल साल 2014 आईपीएल सीजन से लगातार कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते चले आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) सीजन से पहले इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब वह हमें ऑक्शन में दिखाई देने वाले हैं।

ऐसे में ऑक्शन में उन पर टीमें महंगी बोली लगाते नजर आ सकती हैं। आंद्रे रसेल एक स्टार फिनिशर हैं, जो कि अपने बल्ले के दम पर कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। साथ-साथ एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं, जो कि अपनी वेरिएशन वाली गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए भी जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: WTC में अगली सीरीज श्रीलंका से खेलेगा भारत, इन 16 खिलाड़ियों के साथ रावण के देश रवाना होगी टीम इंडिया

रिसेंट आईपीएल रिकॉर्ड रहा है कुछ ऐसा

36 साल के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने लास्ट 2 आईपीएल सीजन में बहुत ही ज्यादा कुछ कमाल नहीं किया है। बीता आईपीएल सीजन तो उनका और ज्यादा खराब रहा था। 2025 सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 18 के मामूली औसत से 167 रन बनाए थे और आठ बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया था। लेकिन 2024 सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट लेने के साथ ही साथ 222 रन बनाए थे, जिसके चलते उनकी टीम ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही थी।

यह टीमें लगा सकती हैं भारी बोली

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में जो टीमें सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरने वाली हैं वो हैं कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स। इन पांचो टीमों के पास 20 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं। ऐसे में इन्हीं में से कोई एक टीम आंद्रे रसेल को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।

मालूम हो कि KKR के पास इस समय 64.3 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.5 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 22.9 करोड़ और दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.8 करोड़ रुपये हैं।

FAQs

आईपीएल 2026 ऑक्शन कब होगा?

आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसम्बर को होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6… 28 चौके 8 छक्के, इस टीम को सामने देखकर बौखलाए ट्रेविस हेड, 127 गेंद पर 230 रन की खेली ऐतिहासिक पारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!