Team India: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां पर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया (Team India) तक का सफर तय करते हैं। यहां से चमक कर कई खिलाड़ी अपनी किस्मत लिखते हैं, लेकिन वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम इंडिया (Team India) का एक खिालड़ी है जोकि लगातार फ्लॉप हो रहा है। उसके खराब प्रदर्शन के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें अब टीम इंडिया में दोबारा खेलने का मौका नहीं मिलेगा। तो आईए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी-
IPL 2025 में फ्लॉप हुआ Team India का ये स्टार खिलाड़ी
दरअसल यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। ऋषभ पंत इस आईपीएल सीजन बुरी तरह से फ्लॉप हुए है। फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वह उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए। उन्होंने लीग में काफी निराश किया।
इस सीजन केवल एक पारी के छोड़ दिया जाए तो बाकि की पारियों में वह फ्लॉप ही हुए हैं। बता दें ऋषभ पंत ने अभी तक इस सीजन 12 मैच में 12.27 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से महज 135 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से केवल एक ही अर्धशतक आया है।
अब कभी नहीं होगी ब्लू जर्सी में वापसी
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सुपर फ्लॉप रहे हैं। उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें अब टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है।
खिालड़ी आईपीएल (IPL) को सीढ़ी बनाकर टीम इंडिया तक पहुंचने की कोशिश करते हैं लेकिन पंत के साथ इसका बिलकुल उल्टा होता दिखाई दे रहा है। वह आईपीएल में फ्लॉप होकर टीमसे बाहर होने की कगार पर हैं। उन्हें अब सफेद गेंद यानि कि टी20 और वनडे में जगह मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन को बांग्लादेश टी20 सीरीज में मौका, करेंगे अपना टी20 डेब्यू, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
लंबे फॉर्मेट के अभी भी प्रबल दावेदार
भले ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टी20 और वनडे टीम से बाहर होने की कगार पर हैं लेकिन अभी भी वह टेस्ट टीम का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने पंत लंबें फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। साथ ही जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पंत का नाम उपकप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहा है। पंत ने टेस्ट के कई मैच में संकटमोचन बनकर टीम को जीत दिलाई है। बता दें उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 43 मैच खेले हैं जिनकी 75 पारियों में उन्होंने 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं।
कुछ ऐसा रहा है आईपीएल करियर
अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 2 टीमों दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 123 मैच खेले हैं जिसकी 121 पारियों में उन्होंने 32.87 की औसत और 146.1 की स्ट्राइक रेट से 3419 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत ने 1 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट को मनोज तिवारी ने बता दिया ब्रेन फेड, बोले- ‘वो आंखें बंद करें…’