Top 10 T20 League in the world: पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, टी20आई क्रिकेट का क्रेज क्रिकेट के अन्य प्रारूपों की तुलना में बढ़ा है और सभी खेल प्रेमी इस प्रारूप को इन्जॉय करते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग के प्रति भी दर्शकों का रुझान हो गया है और इसी को देखते हुए ही सभी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी लीग को शुरू किया गया था।
बीसीसीआई साल 2008 से आईपीएल को आयोजित कर रही है और इसके साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा बिग-बैश लीग को आयोजित किया जा रहा है। इन लीग्स की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है और सभी लीग्स के समर्थकों के बीच यह तकरार रहती है कि, आखिरकार कौन सी लीग सर्वश्रेष्ठ है।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 टी20 लीग्स (Top 10 T20 League in the world) कौन सी हैं। हम आपको बताएंगे कि, इन लीग्स की ब्रांड वैल्यू कितनी है।
क्रिकेट की दुनिया की टॉप-10 लीग्स (Top 10 T20 League in the world)

1. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी लीग (Top 10 T20 League in the world) है। चाहे वो व्यूअरशिप की बात हो या फिर रेवेन्यू की हर एक मामले में आईपीएल इस वक्त टॉप पर है। आईपीएल को बीसीसीआई के द्वारा साल 2008 में शुरु किया गया था और तब से लेकर अब तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा हर एक साल इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है। इसकी ब्रांड वैल्यू की बात करें तो इस लीग की ब्रांड वैल्यू करीब $18.5 बिलियन (₹1.60 लाख करोड़) है। इस लीग को दुनिया भर में देखा जाता है।
2. इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20)
इंटरनेशल लीग टी20 (ILT20) को यूएई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2023 में शुरू किया गया था। इस लीग में कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के द्वारा निवेश किया गया है और इसी वजह से इस लीग की दीवानगी आईपीएल के बाद दूसरे नंबर पर है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, आईपीएल के बाद ब्रांड वैल्यू के मामले में यह लीग दूसरे नंबर पर है। इस लीग की ब्रांड वैल्यू इस वक्त करीब 15 मिलियन डॉलर (₹130.5 करोड़) है।
3. साउथ अफ्रीका 20 लीग
साउथ अफ्रीका 20 लीग (SA20 लीग) को साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2023 में आयोजित किया गया था। इस लीग में आईपीएल की कई फ्रेंचाईजियों के द्वारा निवेश किया गया है और इसी वजह से भारतीय समर्थक भी इस लीग को लगातार फॉलो करते हैं। ब्रांड वैल्यू की बात करें तो यह लीग इस वक्त तीसरे नंबर पर काबिज है। इस लीग की ब्रांड वैल्यू इस वक्त करीब $12.5 मिलियन (₹108.75 करोड़) रुपए है।
4. बिग बैश लीग (BBL)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बिग बैश लीग को साल 2011 में शुरू किया गया था और इस लीग की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में है। बिग बैश लीग में दुनिया के कई खतरनाक खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मगर भारतीय टीम के खिलाड़ी इस लीग में नहीं खेलते हैं। ब्रांड वैल्यू की बात करें तो इस लीग की ब्रांड वैल्यू करीब 10 मिलियन डॉलर (₹87 करोड़) है।
5. द हंड्रेड लीग
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2021 में द हंड्रेड लीग को शुरू किया गया और इस लीग की खासियत यह है कि, इसमें एक पारी का खेल 100 गेदों का होता है। यह लीग अपने इसी नियम की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। इस लीग के ब्रांड वैल्यू की बात करें तो लीग की ब्रांड वैल्यू करीब $9 मिलियन (₹78.3 करोड़) है।
6. मेजर लीग क्रिकेट (MLC)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को यूएसए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जाता है और पहली बार साल 2023 में आयोजित किया गया था। इस लीग में भी आईपीएल फ्रेंचाईजियों के द्वारा निवेश किया गया है। यह लीग भी दुनिया भर में देखी जाती है और इसी वजह से इसकी ब्रांड वैल्यू भी बेहद ही अधिक है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीग की ब्रांड वैल्यू करीब $6.9 मिलियन (₹60.0 करोड़) रूपए है।
7. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2016 में पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग को आयोजित किया गया था और इस लीग की दीवानगी भी दुनिया के सभी कोनों में है। इस लीग के बारे में यह कहा जाता है कि, ये लीग भारत के बाद रोमांचकता के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज है। इस लीग की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो इसकी ब्रांड वैल्यू करीब $5.7 मिलियन (₹49.59 करोड़) रुपए है।
8. कैरीबियन प्रीमियर लीग (CPL)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कैरीबियन प्रीमियर लीग (CPL) को साल 2013 में आयोजित किया गया था। इसके बाद से लगातार इस लीग को आयोजित किया जा रहा है और आईपीएल फ्रेंचाईजियों के द्वारा निवेशित होने की वजह से लीग की दीवानगी भी दुनिया के हर एक कोने में है। इस लीग की ब्रांड वैल्यू के बात करें तो इसकी ब्रांड वैल्यू करीब $4.6 मिलियन (₹40.02 करोड़) रुपए है।
9. बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के द्वारा साल 2012 से बांग्लादेश प्रीमियर लीग को आयोजित किया जा रहा है और इस लीग की दीवानगी बांग्लादेश भर में है। इस लीग में कई बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो लीग की ब्रांड वैल्यू बेहद ही अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीग की ब्रांड वैल्यू करीब $4.8 मिलियन (₹41.76 करोड़) रुपए है।
10. लंका प्रीमियर लीग (LPL)
लंका प्रीमियर लीग को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इस लीग को श्रीलंका में अच्छा समर्थन मिला हुआ है। इसके साथ ही कई इंटरनेशनल क्रिकेटर इस लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं। यह लीग टॉप-10 टी20 लीग्स (Top 10 T20 League in the world) के दसवें नंबर पर है। इस लीग की ब्रांड वैल्यू की बात करें तो लीग की ब्रांड वैल्यू करीब 3 मिलियन डॉलर (₹26.1 करोड़) रुपए है।