Posted inIndian Premier League (IPL)

वैभव सूर्यवंशी के संस्कार, जीत के बाद धोनी के झुककर छुए पांव, तो हैरान रह गए CSK कैप्टन वीडियो वायरल

Vaibhav Suryavanshi's rituals, after the victory he bowed down and touched Dhoni's feet, then CSK captain was surprised, video went viral

आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) डेब्यू करने के बाद से ही गजब के लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से वह हर किसी का दिल जीतते आ रहे हैं। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने संस्कारों से भी सभी का दिल जीत लिया।

चेन्नई के खिलाफ मैच जीतने के बाद वह झुक कर एमएस धोनी (MS Dhoni) के पैर छूते नजर आए, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Vaibhav Suryavanshi ने छुए धोनी के पैर

Vaibhav Suryavanshi

बता दें कि मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो इसी दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सबसे पहले एमएस धोनी से हाथ मिलाया और उसके बाद उनके पांव छूते दिखाई दिए, जिसे देख सभी थोड़ा हैरान हो गए। लेकिन इस दौरान कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर ने वैभव के संस्कारों की जमकर तारीफ की और सोशल मीडिया पर भी फैंस इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

वैभव ने बनाए 57 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सिर्फ अपने संस्कारों से बल्कि अपने बल्ले से भी सभी का दिल जीता। उन्होंने 57 गेंद की एक ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत के काफी करीब पहुंचाया। वैभव ने इस दौरान 33 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से यह कारनामा किया। उनकी तेज तर्रार शुरुआत के चलते आरआर की टीम ने 188 रनों के लक्ष्य को 17.1 ओवर्स में चेस कर लिया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

सीएसके बनाम आरआर का यह मैच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया और इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 187-8 रन बनाए। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली।

राजस्थान के लिए आकाश मधवाल ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए। इसके बाद 188 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने काफी बेहतरीन शुरुआत की और 17.1 ओवर्स में 188-4 रन बनाकर 6 विकटों से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान इसके सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सबसे अधिक 57 रन बनाए। चेन्नई की ओर से आर अश्विन ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: CSK vs RR MATCH HIGHLIGHTS: ‘ 31 चौके- 20 छक्के’, जीत के साथ राजस्थान की विदाई, आखिरी मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हराया

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!