Posted inIndian Premier League (IPL)

Venkatesh Iyer-De Kock रिलीज! इन 4 खिलाड़ियों की भी IPL 2026 से पहले KKR से छुट्टी

Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सीजन कुछ खास नहीं बिता। टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है। इस साल फ्रेंचाइजी ने कप्तान परिवर्तन किया था। जिसके बाद से टीम थोड़ी सी अस्त व्यस्त दिखी थी।

इस सीजन लीग स्टेज से ही बाहर होने के बाद ही फ्रेंचाइजी अगेल सीजन के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। अगले आईपीएल से पहले कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि केकेआर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को रिलीज किया जा सकता है। इन दोनो का प्रदर्शन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बेहद ही निम्न स्तर का था, जिस कारण फ्रेंचाइजी यह कदम उठा सकती है। वेंकटेश (Venkatesh Iyer) समेत इन 4 खिलाड़ियों को भी रिलीज किया जा सकता है। 

आईपीएल 2026 से पहले रिलीज हो सकते हैं Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer

आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऐसा सीजन रहा है, जिसमें फैंस की अपेक्षाओं से उलट घटनाएं घटी। इस सीजन आईपीएल की स्टार टीम नहीं बल्कि अन्य टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, आरसीबी ने 18 सालों के इंतजार के बाद पहली ट्रॉफी जीती और पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया। 

वहीं जिन खिलाड़ियों से उम्मीद थी जो इस आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिके उन खिलाड़ियों ने अपने मालिकों को निराश किया। उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं केकेआर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)। वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अलावा सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे लेकिन वह भी इस सीजन फ्लॉप रहे। जिस कारण फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI-GT के 3-3 तो RR-DC के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका

आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे वेंकटेश अय्यर 

आईपीएल 2025 में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपए में खरीदा था, लेकिन अय्यर इसके बाद भी फ्लॉप रहे। अय्यर ने इस सीजन 11 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से केवल अर्धशतक आया था। फ्रेंचाइजी ने अय्यर ने काफी उम्मीदों के साथ खरीदा था लेकिन अय्यर ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस अय्यर ने इस साल 11 मैच में 20.28 की औसत से केवल 142 रन ही बनाए। वेंकटेश के इस प्रदर्शन के कारण ही बोर्ड उन्हें आगले सीजन से पहले रिलीज कर सकती है। 

अय्यर-डी कॉक समेत ये 6 हो सकते हैं रिलीज

केकेआर अगले सीजन के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि केकेआर आगामी आईपीएल सीजन से पहले केकेआर कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। उन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी शामिल हैं। 

क्विंटन का प्रदर्शन भी इस साल औसतन ही रहा। अगर एक बार उनकी 90 रनों की नाबाद पारी को दरकिनार कर दिया जाए तो डी कॉक भी इस पूरे सीजन रनों के लिए संघर्ष करते ही नजर आए हैं। तो इस कारण क्विंटन डी कॉक भी अगले सीजन केकेआर से बाहर हो सकते हैं। डी कॉक और वेंकटेश अय्यर के अलावा टीम प्रबंधन स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्टजे को भी रिलीज कर सकती है क्योंकि ये दोनो खिलाड़ी भी प्रदर्शन के नाम पर निल बटा सन्नाटा ही रहे। 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, 6 फीट से लंबे 3 खिलाड़ियों को मौका

FAQs

वेंकटेश अय्यर को इस साल केकेआर ने कितने करोड़ रूपये में खरीदा था?
वेंकटेश अय्यर को इस साल केकेआर ने 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा था।
वेंकटेश अय्यर को इस साल कितने रन बनाए?
वेंकटेश अय्यर ने इस साल 11 मैच में 142 रन बनाए।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!