Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 के ऑक्शन में उतरे कोहली, तो 20-30 करोड़ नही बल्कि इस टीम से मिलेंगे से सीधे 50 करोड़

Virat Kohli enters IPL 2026 auction, then he will not get 20-30 crores but 50 crores directly from this team

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छोड़कर किसी अन्य फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेला है। लेकिन अगर वह ऑक्शन में उतरते हैं तो बड़े ही आसानी से एक लंबी राशि उठा ले जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह टीम जो विराट कोहली पर इतनी भारी बोली लगा सकती है।

ऑक्शन में उतरे Virat Kohli तो हो जाएगा हंगामा

Virat Kohli rcb

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उनकी ब्रांड वैल्यू हर किसी से हटकर है। वह जिस भी टीम के लिए खेलेंगे वह टीम रातों-रात एक अलग दर्जा हासिल कर लेगी। विराट 8.5 हजार से ज्यादा आईपीएल रन बना चुके हैं। ऐसे में उनके ऑक्शन में आने पर टीमों का उनके लिए पागल होना तय है।

यह टीम लगा सकती है सबसे ज्यादा बोली

विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई भी फ्रेंचाइजी भारी कीमत देने को तैयार हो जाएगी। लेकिन करंट सिनेरियो के हिसाब से जो फ्रेंचाइजी सबसे भारी बोली लगा सकती है वो है कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)।

बता दें कि कोलकाता ने आईपीएल 2025 सीजन के दौरान वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये की एक ऐतिहासिक बोली लगाकर खरीदा था। लेकिन वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसे में अगर यह टीम उन्हें रिलीज कर देती है। तो आसानी से काफी अच्छा फंड इकट्ठा कर विराट कोहली (Virat Kohli) को भारी कीमत में अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), आकाश, यशस्वी, जुरेल, अर्शदीप,… ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

कुछ ऐसा है विराट का आईपीएल रिकॉर्ड

अगर किसी टीम के पास 50 करोड़ रुपये भी हुए तो वह किंग कोहली के लिए खर्च करने को तैयार हो सकती है। चूंकि यह अकेला खिलाड़ी पूरी बैटिंग लाइनअप को संभाल लेता है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 267 आईपीएल मैचों की 259 पारियों में 8661 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 39.54 की औसत और 132.85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है।

उनके बल्ले से 8 शतक और 63 अर्धशतक निकले हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 113* रनों का रहा है। वह दो बार ऑरेंज कैप जितने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने पहला कैप 973 रनों के साथ साल 2016 जबकि दूसरा 741 रनों के साथ आईपीएल 2024 में जीता।

इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े हैं और भी शानदार

37 वर्षीय विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 मैचों की 617 पारियों में 27599 रन बनाने का कारनामा किया है। इस दौरान उन्होंने 52.27 की औसत और 79.18 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

उनके नाम 254* का एक बेस्ट स्कोर भी दर्ज है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 143 अर्धशतक के साथ 82 शतक भी जड़े हैं, जोकि किसी भी एक्टिव प्लेयर द्वारा सबसे अधिक है। किंग ने टेस्ट में 9230, वनडे में 14181 और टी20 में 4188 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रेस्ट करेंगे केएल राहुल, ओपनिंग की पोजीशन पर रिप्लेस करेगा ये नए नेवला खिलाड़ी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!