RCB: आईपीएल के अठारवें सीजन की टॉप4 टीमें मिल चुकी है। प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुबंई इंडियंस (MI) की टीम ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इन्ही 4 टीमों में से कोई एक टीम IPL 2025 की ट्रॉफी अपने नाम करेगी।
इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम में एक बड़ा फेर बदल देखने को मिला है। आरसीबी की टीम में अचानक ही एक स्टार बल्लेबाज पाकिस्तान से शामिल हो गया है जोकि टीम को ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी और क्या पूरी खबर-
RCB में हुआ बड़ा फेर बदल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रही है। अगर टीम इसी प्रकार प्रदर्शन करती रही तो विराट कोहली की आरबीसी में इस सीजन ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है। अब विराट कोहली की आरसीबी में एक बड़ा फेर बदल देखने मिल रहा है।
दरअसल आरसीबी में अचानक ही प्लेऑफ से पहले न्यूजीलैंड के 30 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सिफर्ट को शामिल किया गया है। RCB ने प्रेस रिलीज जारी कर टिम सिफर्ट के जुड़ने की जानकारी दी। बता दें फ्रेंचाइजी ने इन्हें 2 करोड़ रूपये में खरीदा है। टिम प्लेऑफ के मैच में खेलते दिखाई देंगे।
🚨 TIM SEIFERT REPLACE JACOB BETHELL FOR RCB IN IPL PLAYOFFS. 🚨 pic.twitter.com/ViMLsHVLeD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 22, 2025
इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
टिम सिफर्ट ने जिस खिलाड़ी को रिप्लेस कर टीम में अपनी जगह पक्की है वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जैकब बेथेल हैं। दरअसल बेथेल नेशनल ड्यूटी के चलते टीम घर वापसी करेंगें। बेथेल अभी आरसीबी के साथ लीग स्टेज के मैच तक हैं। वह लीग स्टेज के मैच में खेलते दिखाई देंगे। बता दे आरसीबी को अभी 2 लीग स्टेज मैच खेलना है। उसके बाद वह टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए कप्तान के नाम का हुआ अधिकारिक ऐलान
PSL का हैं हिस्सा
साथ ही आपको बताते चले की टिम सिफर्ट फिलहाल पाकिस्तान में खेल रहे हैं। टिम सिफर्ट मौजूदा समय में पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं। वह पाकिस्तान में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पीएसएल में उन्होंने 9 मैच में 226 रन बनाए हैं। अभी भी उनकी टीम लीग में बनी हुई है। आज कराची किंग्स का मैच भी है। बता दें पीएसएल में उन्होंने अभी तक 2 सीजन खेला है जिसमें उन्होंने 16 मैच में 408 रन बनाए हैं।
टिम का टी20 करियर
अगर टिम सिफर्ट के टी20 करियर की बात की जाए तो वह अभी तक कई लीग का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल के अलावा PSL , ILT20, BBL, CPL, LPL और T20 ब्लास्ट लीग में भी हिस्सा लिया है। इसके अलावा वह पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के लिए खेला है। टीम ने अभी तक कुल 262 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.65 की औसत और 133.07 की स्ट्राइक रेट से 5862 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: CSK में शामिल होने के बाद खुले Ayush Mhatre के भाग्य, बनाए गए भारतीय टीम के कप्तान