IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) एक हप्ते के स्थगित होने के बाद फिर से शुरू होने वाला है. आईपीएल अब अपने बिजनेस एन्ड की तरफ पहुँच चुका है और यहाँ से एक भी हार प्लेऑफ का सपना ख़त्म कर सकता है. कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है जबकि कुछ टीमें दूसरों के भरोसे पर भी टिकी हुई है.
हालाँकि कुछ टीमें प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में कितनी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और उन्हें कितने मैच जीतने है ताकि वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकें.
IPL 2025 में 16 पॉइंट्स पर होगी क्वालीफाई
इस बार का पॉइंट्स टेबल काफी रोमांचक है. भले ही कुछ टीमें प्लेऑफ से बाहर हो गयी है जिसके चलते ही टूर्नामेंट काफी दिलचस्प हो गया है. पिछली बार आरसीबी की टीम ने 14 पॉइंट्स पर क्वालीफाई कर लिया था लेकिन इस बार टीम 16 पॉइंट्स पर क्वालीफाई करेगी. हालाँकि ऐसा भी हो सकता हैं कि कोई टीम 16 पॉइंट पर भी क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी.
गुजरात, बैंगलोर, पंजाब और मुंबई को चाहिए एक जीत
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में अभी टॉप 4 टीमें जो है उनको अभी प्लेऑफ में पहुँचने के लिए सिर्फ एक जीत चाहिए और वो प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती है. हालाँकि अभी उनके पास मैच बचे हुए है इसलिए उनकी निगाह टॉप 2 में ख़त्म करने की होगी।
Also Read: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, घातक तेज गेंदबाज हुआ चोटिल, नही जायेगा लंदन
गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 8- 8 मैच जीत चुकी है और उनकी निगाह अब टॉप टू फिनिश पर होगी और अभी उनके 3-3 मुकाबले बाकी है. जबकि मुंबई की टीम के पास दो मैच बचे है और उनको एक मैच जीतना है.
दिल्ली को जीतने होंगे 2 मैच
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अभी 3 मैच और खेलने है जबकि उनको 2 मैच जीतने है और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है और वो अब प्लेऑफ में पहुंचें के लिए संघर्ष कर रहे है. आईपीएल दोबारा शुरू होने वाला है लेकिन उनके 4 बड़े ओवरसीज खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, मिचेल स्टार्क, फ़्रेज़र मैगर्क और डोनोवन फरेरा अब वापस नहीं आ रहे है.
Also Read: टूटी पहली शादी, फिर अपनाया मुस्लिम धर्म, अब गंभीर बीमारी का शिकार हुई दीपिका कक्कड़
कोलकता और लखनऊ को जीतने हैं अपने सभी मैच
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकता नाईट राइडर्स की टीम के लिए इस बार प्लेऑफ में पहुँचाना काफी मुश्किल है क्योंकि वो अपने दो मैच जीतने के बाद भी 15 पॉइंट्स पर पहुँच सकती है जबकि इस बार 16 पॉइंट्स पर ही टीम क्वालीफाई कर सकती है. वहीँ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के लिए अभी भी रास्ते खुले हुए है.
अगर वो अपने बचे हुए मैचों को जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में जगह बन सकती है लेकिन उनकी टीम को देखते हुए उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है.
हैदराबाद, चेन्नई और राजस्थान का कटा पत्ता
वहीँ सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है और वो अब क्वालीफाई नहीं कर सकती है जबकि वो अब टीमों का खेल बिगाड़ सकती है.
Team | Remaining Matches | Require To Win |
Gujarat Titans | 3 | 1 |
Royal Challengers Bengaluru | 3 | 1 |
Punjab Kings | 3 | 1 |
Mumbai Indians | 2 | 1 |
Delhi Capitals | 3 | 2 |
Kolkata Knight Riders | 2 | 2 |
Lucknow Super Jiants | 3 | 3 |
Sunrisers Hyderabad (Eliminated) | 3 | – |
Rajasthan Royals (Eliminated) | 2 | – |
Chennai Super Kings (Eliminated) | 2 | – |