Posted inIndian Premier League (IPL)

इधर मुस्ताफिजुर रहमान के फिर से IPL 2026 खेलने की आई खबर, उधर BCCI ने दोबारा अपने फैसले का किया ऐलान

इधर मुस्ताफिजुर रहमान के फिर से IPL 2026 खेलने की आई खबर, उधर BCCI ने दोबारा अपने फैसले का किया ऐलान

Mustafizur Rahman: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 19वें सीजन (IPL 2026)  को शुरू होने में अभी कुछ महीने का समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही यह सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी बड़ी वजह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का निकाले जाना है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन बीसीसीआई के निर्देश के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।

मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 से रिलीज किए जाने की काफी चर्चा हो रही है लेकिन अब बीसीसीआई के टॉप अधिकारी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस फैसले को लेकर किसी भी स्तर पर औपचारिक रूप से कोई बात ही नहीं हुई है।

IPL 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को निकालने के फैसले को लेकर अहम जानकारी आई सामने

इधर मुस्ताफिजुर रहमान के फिर से IPL 2026 खेलने की आई खबर, उधर BCCI ने दोबारा अपने फैसले का किया ऐलान

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और कई लोगों के मारे जाने के कारण भारत में इसको लेकर आक्रोश है। इसी वजह से IPL 2026 में शामिल एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को भी निकालने की मांग की जा रही थी। मुस्तफिजुर को मिनी ऑक्शन में केकेआर ने 9.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन अब बीसीसीआई के कहने पर उन्हें रिलीज कर दिया है। माना जा रहा था कि इतना बड़ा फैसला काफी विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई ने लिया होगा लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि इसको लेकर किसी भी स्तर पर कोई बात ही नहीं हुई।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने दावा किया कि आईपीएल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी इस घटनाक्रम से अचंभित रह गए थे। बीसीसीआई में अहम पद पर आसीन और आईपीएल संचालन से जुड़े अधिकारी ने बताया कि यह खबर आंतरिक रूप से चौंकाने वाली थी। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

“हमें भी इसकी जानकारी मीडिया के जरिए मिली। इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। हमारी तरफ से कोई सुझाव नहीं लिया गया। मुस्तफिजुर के 9.2 करोड़ रुपये के अनुबंध से हाथ धोने की आशंका के बारे में उन्हें भी आम जनता की तरह ही पता चला।”

मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 से निकालने के फैसले की नहीं हुई चर्चा

रिपोर्ट में बताया गया कि मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से हटाने के लिए कोई मीटिंग नहीं बुलाई गई और यह एक फैसला कम, बल्कि निर्देश ज्यादा था। इस मामले में स्पष्टीकरण के लिए बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया से संपर्क किया गया था लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। इससे पहले 3 जनवरी को सैकिया ने बयान में कहा था,

“हाल ही में देश भर में चल रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर, बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दें।”

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर रहमान को IPL 2026 से हटाए जाने के बाद लिया बड़ा फैसला

IPL 2026 से मुस्ताफिजुर रहमान को जिस तरह से हटाया गया, उससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं है और उसने 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है, साथ ही आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की भी मांग की है। शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश को अपने ग्रुप मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। इसके अलावा बांग्लादेश ने अपने यहां आईपीएल के मैचों की ब्राडकास्टिंग पर भी बैन लगा दिया है, यानी अब बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के मैचों का प्रसारण नहीं होगा।

FAQs

IPL 2026 के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को किस टीम ने साइन किया था?
कोलकाता नाइट राइडर्स
मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने कितनी धनराशि में मिनी ऑक्शन के दौरान खरीदा था?
9.2 करोड़

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…..वैभव सूर्यवंशी ने फिर बरपाया कहर, ठोक दिए दनादन 10 छक्के, मात्र 24 बॉल पर कर दिया काम-तमाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!