Posted inIndian Premier League (IPL)

PBKS vs DC का मुकाबला फिर से होगा रिस्टार्ट या वहीं पर से होगा शुरू ? जानें यहाँ सब कुछ

PBKS
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और कई भारतीय शहरों पर पाकिस्तान द्वारा हमले किए जाने के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स(PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच आईपीएल-2025 का मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल 2024 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में फैंस के मन में अब ये सवाल है कि क्या ये मैच पूरी तरह से रद्द हो गया है या फिर आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर ये दोबारा खेला जाएगा? इसे लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है।

ऐसा रहा था मुकाबला

PBKS

मैच जब रोका गया तब पंजाब (PBKS)ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे। इसी समय तकनीकी खराबी का हवाला देकर खेल रोक दिया गया। सेना ने स्टेडियम को कब्जे में लिया और फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालते हुए होटल पहुंचाया। इसके बाद अगले दिन आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया।

क्या दोबारा शुरू होगा मैच?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो जैसे ही हालात सामान्य होंगे और आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा तो बीच में रोका गया पंजाब वर्सेस दिल्ली मैच फिर से खेला जाएगा। हालांकि, संभावना इस बात की है कि ये मैच जहां से खत्म हुआ है, वहां से शुरू नहीं होगा, बल्कि नए सिरे से शुरू होगा। आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं और 12 मुकाबले लीग फेज के बाकी हैं। बीसीसीआई को इसके लिए आदर्श रूप से 14 दिन की विंडो की जरूरत है, जिसमें कई विकल्पों पर चर्चा जारी है।

IPL ने नहीं माना नो रिजल्ट

आईपीएल की वेबसाइट ने इस मैच को ‘आईपीएल की वेबसाइट ने इस मैच को ‘नो रिजल्ट’ नहीं माना, जिससे यह साफ है कि ये मैच दोबारा खेला जाएगा। इस समय पंजाब के 11 मैचों में 15 अंक हैं तो दिल्ली 13 अंक हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की जीत उन्हें प्लेऑफ में जगह दिला सकती है। वह ऐसा करने वाली पहली टीम होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख अभी अनिश्चित है। विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं और कई भारतीय खिलाड़ी अपने घरों में हैं जिससे लॉजिस्टिक समस्याएं बढ़ गई हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!