Mustafizur Rahman KKR: तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था।
लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद की वजह से बीसीसीआई सेक्रेट्री देवजीत शैकिया ने बिना किसी देरी उन्हें आईपीएल से बाहर करने को कह दिया है, जिस वजह से अब यह फ्रेंचाइजी उनके जगह किसी अन्य खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल करेगी। तो आइए जानते हैं कि कौन हो सकते हैं वो खिलाड़ी, जिन्हें KKR टारगेट कर सकती है।
इन तीन खिलाड़ियों को निशाना बना सकती है KKR

नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq)
कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी जिन खिलाड़ियों को निशाना बना सकती है उनमें सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के नवीन उल हक का है। नवीन उल हक आईपीएल 2026 में इस समय किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन जिस तरह के उनके आंकड़े हैं उसके हिसाब से उन्हें KKR की फ्रेंचाइजी जरूर स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
टी20 क्रिकेट में नवीन ने 223 मैचों की 221 पारियों में अब तक 271 विकेट चटका रखे हैं और उनका औसत 24.11 और स्ट्राइक रेट 17.02 का है। नवीन उल हक ने आईपीएल में भी 25 विकेट ले रखे हैं और LSG की ओर से खेलते हुए काफी नाम बनाया है।
🚨 PRESS RELEASE FROM KOLKATA KNIGHT RIDERS 🚨
KKR confirms that BCCI/IPL as the regulator of IPL has instructed it to release Mustafizur Rahman from the squad ahead of the upcoming IPL season.
The release has been carried out following due process and consultations, upon the… pic.twitter.com/s7HSPQAsbh
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph)
नवीन उल हक के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी जिस खिलाड़ी को टारगेट कर सकती है वो हैं वेस्टइंडीज के पेसर अल्ज़ारी जोसेफ। 29 साल के स्टार तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ, जिन्होंने 168 टी20 मैचों में 200 विकेट चटका रखे हैं उन्हें भी आईपीएल और अन्य लीग में गेंदबाजी करने का अच्छा खासा तजुर्बा है और उनके इसी तजुर्बे को ध्यान में रखते हुए 3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के साल 2026 के टी20 शेड्यूल का हुआ ऐलान, वर्ल्ड कप मैचों के अलावा 5 टीमों से खेलेगी कुल 26 मैच
रिले मेरेडिथ (Riley Meredith)
इस लिस्ट में अंतिम नाम ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ का है। 29 साल के गेंदबाज रिले मेरेडिथ में 144 टी20 मैचों में कुल 193 विकेट चटका रखे हैं और लगभग हर मौके पर अपना जलवा दिखा चुके हैं। उनके बोलिंग स्टाइल्स, वेरिएशंस और गेम की समझ को ध्यान में रखते हुए KKR उन्हें अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती है। रिले मेरेडिथ को आईपीएल का भी तजुर्बा है और उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी के लिए भी कई मुकाबले खेल रखे हैं।