IPL 2025 को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अप्रिय घटना का अंदेशा होने की वजह से एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है। एक हफ्ते के बाद पुनः स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा और इसके बाद ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के द्वारा किसी भी प्रकार का फैसला किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट नियमित रूप से स्थितियों के ऊपर नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द कोई बड़ा फैसला कर सकती है। IPL 2025 के रद्द होने की खबर के बीच ही खबर आई है कि, एक दिग्गज क्रिकेटर को कोर्ट के द्वारा ड्रग्स की तस्करी के केस में सजा सुनाई गई है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
IPL 2025 के बीच ड्रग्स केस में दोषी करार हुआ यह दिग्गज

IPL 2025 के जैसे ही रद्द होने की खबर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर आई है जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल को साल 2021 में एक किलो कोकीन के साथ पकड़ा गया था और उसी की सुनवाई के दौरान इन्हें सिडनी कोर्ट के द्वारा अजीब सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने इन्हें आगामी 10 महीनों तक समुदायिक सुधार करने की सजा सुनाई है और इस दौरान इन्होंने नियमित रूप से पुलिस स्टेशन के पास जाकर टेस्ट देना होगा।
इसे भी पढ़ें – आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन पिता की जिद ने बदल दी किस्मत
कोर्ट ने नहीं माना आदतन अपराधी
स्टुअर्ट मैकगिल को कोर्ट ने दोषी तो माना है लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी स्वीकार किया है कि, ये आदतन अपाराधी नहीं हैं और इसी वजह से इन्हें कड़ी सजा नहीं सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने अपने फैसले में यह कहा कि, इन्हें कोकीन के साथ पकड़ा गया है यह तो सच है लेकिन इनका किसी भी सिंडीकेट के साथ कोई संबंध नहीं है और ऐसे में इन्हें कड़ी सजा नहीं देना चाहिए।
शेन वॉर्न की नहीं मिल पाया मौका
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टुअर्ट मैकगिल का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। लेकिन इन्हें शेन वॉर्न की वजह से ज्यादा मौके नेशनल क्रिकेट टीम में नहीं मिल पाए। इन्होंने अपने करियर मे खेले गए कुल 44 मैचों की 85 पारियों में 29.02 की औसत से 208 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 मर्तबा एक पारी में 5 और 2 मर्तबा एक मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई में इन्होंने खेलते हुए 3 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – LSG vs RCB, DREAM 11 TEAM in Hindi: इन 2 खिलाड़ियों को बना लो कप्तान-उपकप्तान, जीतने से कोई नहीं रोक पायेगा 3 करोड़