वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) इस समय अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। इनकी बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब कोई भी गेंदबाज इन्हें बॉलिंग करना पसंद नहीं करता है।
शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) इस टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से आतंक मचाए हुए हैं और ये अभी तक इस टूर्नामेंट में अभी तक नाबाद रहे हैं। कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से खेल रहे हैं उसे देखकर आगामी फ्रेंचाइजी लीग में भी इनकी डिमांड रहेगी। शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये अपनी टीम को चैंपियन बना सकते हैं।
Shimron Hetmyer ने मचाया अमेरिकन लीग में आतंक

कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) इस समय अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओर्कास की टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए ये लगातार रनों का अंबार लगे रहे हैं। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने पिछली 3 पारियों में खौफनाक अंदाज में बल्लेबाजी की है और ये नॉट आउट रहे हैं।
सिएटल ओर्कास के लिए इस सीजन खेलते हुए इन्होंने शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने इस साल 6 मैचों की 6 पारियों में 103.0 की खतरनाक औसत और 220.71 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 309 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 खतरनाक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
पिछली 3 पारियों में रहे हैं नाबाद
मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओर्कास की टीम के लिए खेल रहे कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। टूर्नामेंट की पिछली 3 पारियों में ये नाबाद रहे हैं और कहा जा रहा है कि, ये जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसके अनुसार ये इस सीजन बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकते हैं।
सिएटल ओर्कास की टीम के लिए खेलते हुए शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने सबसे पहले एमआई न्यूयॉर्क की टीम के खिलाफ 40 गेदों में 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 97 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इन्होंने लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 26 गेदों में 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद इन्होंने सैनफ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने 37 गेदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 78 रनों की पारी खेली थी।
बेहद ही शानदार है Shimron Hetmyer का क्रिकेट करियर
अगर बात करें कैरिबियाई खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 278 मैचों की 255 पारियों में 27.19 की औसत और 140.29 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 5494 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 28 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। टी20 क्रिकेट में इनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन रहा है।
हालंकी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए इनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और इसी वजह से इन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हुए इन्होंने 14 मैचों में 239 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें –रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने इन्हें इंग्लैंड दौरे पर लेकर जाने का किया ब्लंडर