Posted inMajor League Cricket (MLC)

अमेरिका लीग के इन 2 खिलाड़ियों पर धोनी की पैनी नजर, नीलामी में इन पर 30 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Dhoni has a keen eye on these 2 players of America League, he is ready to spend up to 30 crores on them in the auction

America League: इस समय अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन खेला जा रहा है और इसमें कई खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। MLC के तीसरे सीजन में कई खिलाड़ियों ने उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि आईपीएल की कई टीमों ने उनपर नजरे गड़ा रखी हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मौजूदा कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ऑक्शन में करोड़ो की बोली लगा सकते हैं।

इन दो खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं धोनी

ms dhoni ipl

बता दें कि MLC 2025 में अब तक कई खिलाड़ियों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्हीं में से दो खिलाड़ी पर CSK की फ्रेंचाइजी नजर बनाए हुए है। सीएसके की टीम आईपीएल 2026 ऑक्शन के दौरान MLC में धमाल मचा रहे ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) और गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

चूंकि आईपीएल 2025 के सीजन में धोनी की टीम के कई खिलाड़ी उम्मीद से ज्यादा खराब खेलते दिखाई दिए थे और इसकी वजह से यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी। धोनी ने सीजन के अंत में कहा था कि वह उनका ध्यान अगले सीजन की तैयारी पर है और वो एक बेस्ट टीम बनाने जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों का शामिल होना काफी हद तक पॉसिबल है।

कुछ ऐसा है मैथ्यू शॉर्ट और एडम मिल्ने का MLC में प्रदर्शन

MLC 2025 में मैथ्यू शॉर्ट ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स (San Francisco Unicorns) की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 353 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58.83 और स्ट्राइक रेट 169.71 का रहा है। उन्होंने इस बीच 91 के बेस्ट स्कोर के साथ 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने सिर्फ एक मैच छोड़ रह मैच में अपने बल्ले का दम दिखाया है। इस वजह वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं।

वहीं गेंदबाज एडम मिल्ने की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 9 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 22 रन देकर 3 विकेट रहा है। मिल्ने MLC में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) की ओर से ही खेल रहे हैं। ऐसे में उनपर धोनी की नजर और अधिक हो सकती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बीच बोर्ड का बड़ा फैसला, अंतिम 3 मुकाबलों के लिए 34 वर्षीय खिलाड़ी को नियुक्त किया गया कप्तान

कुछ ऐसा है दोनों खिलाड़ियों का टी20 क्रिकेट करियर

मैथ्यू शॉर्ट और एडम मिल्ने के टी20 करियर की बात करें तो वो भी काफी दमदार है। शॉर्ट ने अब तक 131 टी20 मैचों की 126 पारियों में 3335 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28.26 की औसत और 148.61 के स्ट्राइक रेट से रन कुटे हैं। उन्होंने 109 के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उन्होंने 87 पारियों में 51 बल्लेबाजों का भी शिकार किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 22 रन देकर 5 विकेट रहा है।

एडम मिल्ने की बात करें तो उन्होंने 203 टी20 मैच की 197 पारियों में 235 बल्लेबाजों को शिकार किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 11 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने इस बीच 477 रन भी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका लीग के इस खिलाड़ी पर आया काव्या-प्रीति और नीता का दिल, तीनों इसको 35 करोड़ तक खरीदने को तैयार 

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!