अमेरिका (America) में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बेहद ही रोमांचक हो रहा है। इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और कहा जा रहा है कि, कुछ सालों के बाद आईपीएल की तरह इस लीग में भी खिलाड़ियों की होड़ रहेगी और ये आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग बन जाएगी।
अमेरिका (America) में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में अधिकतर आईपीएल फ्रेंचाईजियों की सह-टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसी वजह से भारतीय खेल प्रेमी भी इस टूर्नामेंट को देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इस अमेरिकन लीग (American League) में बेहतरीन खेल दिखाने वाले एक खिलाड़ी के ऊपर कई आईपीएल टीमें नजरे बनाए हुई हैं और आईपीएल की नीलामी में इस खिलाड़ी के ऊपर मुंबई-हैदराबाद और पंजाब की फ्रेंचाइजी मोटा पैसा बहा सकती हैं।
American League में इस खिलाड़ी ने बिखेरा अपना जलवा

अमेरिका (America) में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) में जो खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे उन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 की नीलामी में भारी कीमत में खरीदा जा सकता है। इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने सभी को प्रभावित किया है और इनकी गेंदबाजी को देखकर कहा जा रहा है कि, ये आईपीएल की नीलामी में बड़ा पैकेज उठा सकते हैं।
इनके मेजर लीग क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने इस सत्र में कुल 4 मुकाबले ही खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 6.77 की इकॉनमी रेट और 10.66 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। इन्होंने कई मैचों में अपनी गेंदबाजी से टेक्सास सुपर किंग्स की टीम को जीत दिलाई है।
ये टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली
मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) इस वक्त अमेरिका (America) में खेली जा रही है और इस लीग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने सभी को प्रभावित किया है। इनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 की नीलामी में इनके ऊपर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो एडम मिल्ने के ऊपर पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। इन तीनों ही टीमों में एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की जरूरत है और ऐसे में एडम मिल्ने इस कमी को पूरी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, एडम मिलन ने आखिरी मर्तबा साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेला था।
इस प्रकार के हैं टी20 में आकड़े
अगर बात करें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी एडम मिल्ने के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 203 टी20 मैचों की 197 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 23.51 की बेहतरीन औसत और 7.91 के शानदार इकॉनमी रेट से 235 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, करुण नायर-सिराज की छुट्टी, बुमराह-साई की वापसी