इन दिनों अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बेहद ही रोमांचक हो रहा है। इस टूर्नामेंट में अधिकतर आईपीएल फ्रेंचाईजियों की सह-फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं और इसी वजह से भारतीय समर्थक भी टूर्नामेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले कुछ समय से यह देखा गया है कि, जो भी खिलाड़ी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल में भी मौका दिया जाता है।
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के इस सत्र में एक ऐसे खिलाड़ी की चर्चा हो रही है जिसने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2026 की नीलामी में पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को भारी कीमत में स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है।
MLC में जलवा बिखेर रहा है ये गेंदबाज

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) खेली जा रही है और कई देशों के बेहतरीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि, जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाएगा उसका चयन आईपीएल में भी किया जाएगा। न्यूजीलैंड के बेहतरीन तेज गेंदबाज एडम मिल्ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 10.66 की औसत और 6.77 की इकॉनमी रेट से कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
IPL में हो सकती है वापसी
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के खतरनाक तेज गेंदबाज एडम मिल्ने के बारे में कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2026 की नीलामी में इन्हें मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स की टीम के द्वारा स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स की टीम के पास एक बेहतरीन तेज गेंदबाज की कमी है और ऐसे में एडम मिल्ने एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि, पंजाब किंग्स की मैनेजमेंट मिल्ने को स्क्वाड में शामिल करने के लिए भारी कीमत चुकाने के लिए भी तैयार बैठी है। मिल्ने पहले भी आईपीएल में हिस्सा ले चुके हैं और इन्होंने आखिरी मर्तबा साल 2022 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था।
इस प्रकार के हैं टी20 में आकड़े
अगर बात करें मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले कीवी गेंदबाज एडम मिल्ने के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपनी 150+ किमी/घंटे की रफ्तार वाली गेंदबाजी से कई मर्तबा अकेले ही मैच के नतीजे को बदला है।
इन्होंने अभी तक के करियर में खेलते हुए कुल 203 टी20 मैचों की 197 पारियों में 7.91 की इकॉनमी रेट और 23.51 की औसत से कुल 235 विकेट झटके हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट भी अपने नाम किए हैं।