Mohammad Shami became emotional on the question of playing in T20 World Cup, said a big thing on receiving Arjun Award

Mohammad Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को आज (09 जनवरी) को भारत देश की राष्ट्रपति श्री द्रौपदी मुर्मू के द्वारा अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया गया. इसी पुरस्कार समारोह के बाद मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त होने और टीम इंडिया में अपने भविष्य को लेकर कई बातें की.

मीडिया के द्वारा जब उनसे जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मौजूदगी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया. जिससे सुनने के बाद ऐसा लगा कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को खुद मालूम नहीं है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिलेगा या नहीं?

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह को लेकर दिया अपना बयान

Mohammad Shami

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) से जब मीडिया में उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम में शामिल होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि

“जब भी टी20 की बात आती है तो कई बार मुझे समझ नहीं आता कि मैं टी20 क्रिकेट के लिए सीन में हूं या नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप से पहले आपके पास आईपीएल है और यह आपके पास मोमेंटम लाने का सबसे अच्छा मौका है, और यदि टीम मैनेजमेंट में मौजूद कोच और कप्तान मुझसे खेलने के लिए कहेंगे, मैं उपलब्ध हो जाऊंगा”

अर्जुन अवॉर्ड से किया गया है सम्मानित

Mohammad Shami

टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2013 से इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज़ी का मुजायरा किया था. उनकी इसी प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था.

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे. मोहम्मद शमी के द्वारा वर्ल्ड कप 2023 में किए गए प्रदर्शन को देखते हुए भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया गया है.

अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित होने पर शमी ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये पुरस्कार नहीं जीत पाते. मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन द्रविड़ का हाथ सिर पर होने की वजह से अफगानिस्तान सीरीज में मिल गया मौका