भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रनों से हराया और सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल की.
Source: Getty
बता दें कि South Africa ने हेनरिक और डेविड मिलर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए.
Source: Getty
जवाब में Team India 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना पाई, नतीजा भारत को हार का सामना करना पड़ा.
Source: Getty
पहले वनडे में मिली करारी हार से भारतीय कप्तान शिखर धवन थोड़े निराश दिखाई दिए, बयान में बताया कि कौन है हार का जिम्मेदार.
Source: Getty
शिखर धवन ने अय्यर-संजू की तारीफ में पड़े कसीदे
”जिस तरह से लड़कों ने खेला, उस पर काफी गर्व है, हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली.....
Source: Getty
...लेकिन जिस प्रकार से श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर ने बल्लेबाजी की, वो बेहद ही शानदार था.”
Source: Getty
शिखर धवन ने आगे कहा,
”मुझे लगता है कि हमने 250 रन बनने दिए, जो कि अधिक थे क्योंकि पिच घूम रही थी.
Source: Getty
"फ़िल्डिंग में भी हमने रन दिए और कैच छोड़े, हालांकि यह युवा खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अनुभव और सीख रही."
IND vs SA: टेम्बा बवुमा ने इन 2 खिलाड़ियों को दिया अफ्रीका की जीत का श्रेय, संजू सैमसन के लिए बोली दिल जीतने वाली बात