25 जनवरी को ICC की जारी की गई ताजा रैंकिंग में रिराज ने नंबर 1 गेंदबाज का पायदान हासिल किया
वनडे रैंकिंग की रेस में सिराज ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को भी पछाड़ डाला
2023 में अब तक खेले 5 ODI मैचों में सिराज 14 विकेट चटकाते हुए ICC वनडे रैंकिंग के नंबर-1 गेंदबाज बने
इसी बीच, ट्विटर पर सिराज की एक पुरानी विडिओ तेजी से वायरल हो रही है
इस विडिओ में वह अपनी कामयाबी का श्रेय किंग कोहली को दें रहे हैं
वीडियो में सिराज ने कहा,
"मेरे खराब परफॉर्मेंस के बाद जब भैया (Virat Kohli) ने मुझे बोल के, आरसीबी मैनेजमेंट ने जब मुझे रिटेन किया तो बहुत अच्छा लगा"
"सच कहूं तो जो भी अभी इस वक्त मैं हूं उसका पूरा क्रेडिट विराट भाई को जाता है"
"विराट भाई और आरसीबी मैनेजमेंट ने मेरा समर्थन किया और मुझे बनाए रखा"
"ईमानदारी से कहूं तो मैं इस समय जो कुछ भी हूं, उसका सारा श्रेय विराट भाई को जाता है."
ये विडिओ अरसे से एक साथ खेल रहे विराट और सिराज के बीच इमोशन को दर्शाता है
विडिओ देखें