सूर्यकूमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में आतिशी पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था.
Source: Getty
सूर्या ने 36 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के-5 चौके की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए. यह Suryakumar Yadav का 7वां टी20 अर्धशतक था.
Source: Getty
विराट कोहली से जब सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बारे में पूछा गया तो तो पूर्व कप्तान ने सूर्या की चार खूबियों के बारे में बताया.
Source: Getty
पहली खूबी - उनका दिमाग
Source: Getty
विराट कोहली ने सूर्य के बारे में कहा कि सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी ताकत उनका दिमाग है.
Source: Getty
विराट कोहली का कहना है कि "वह अपनी भूमिका को बखूबी जानते हैं और किसी भी स्थिति में वह बल्लेबाजी कर सकते हैं."
दूसरी खूबी - दबाव में खेलने का उनका अनुभव
Source: Getty
विराट ने कहा, "सूर्यकुमार किसी भी हाल में खेल सकते हैं. इंग्लैंड में शतक बनाया, एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की."
तीसरी खूबी - शॉट चयन
Source: Getty
"सूर्यकुमार यादव के पास भी टाइमिंग है और उन्हें पता है कि कब कौनसा शॉट खेलना है."
चौथी खूबी - सभी दिशाओ में खेलने की क्षमता
Source: Getty
सूर्यकुमार यादव अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं. यही वजह है कि क्रिकेट की दुनिया में इतना नाम कमा रहे है.
Source: Getty
साथ हीं विराट कोहली ने कहा कि "सूर्यकुमार यादव एक ही गेंद को अलग-अलग दिशाओं में खेलने की क्षमता रखते हैं."
कोहली के संन्यास के बाद नहीं खलेगी भारत को नंबर-3 की कमी, ये विस्फोटक बल्लेबाज हो चूका पूरी तरह तैयार, जमकर बना रहा रन