Brock Lesnar: WWE WrestleMania XL 2024 के दोनों नाईट्स काफी जबरदस्त रहीं। इस प्रीमियन लाइव इवेंट के नाईट 2 में पूर्व दिग्गजों ने चौंकाने वापी एंट्री करते हुए दर्शकों को बेहतरीन सरप्राइज दिया। आखिरकार रोमन रेंस के 1316 दिनों की बादशाहत खत्म हुई। WWE में नए युग की शुरुआत हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि मिस्त्री स्पॉट में पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की खतरनाक अंदाज में वापसी होने वाली हैं लेकिन दर्शकों के हाथों निराशा लगी।
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले WWE ने अपने आधिकारिक रोस्टर पेज पर ब्रॉक लैसनर को दोबारा से डाला किया था, जिस वजह से अटकलों में तेजी हो गई थी कि द बीस्ट की धमाकेदार वापसी होंगी। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े कारणों को लेकर बात करेंगे कि क्यों रेसलमेनिया 40 में ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं हुई।
ये रहे वो 3 बड़े कारण क्यों WWE WrestleMania XL में ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं हुई
#3) WWE की इमेज पर गलत प्रभाव पढ़े
WWE में जब से ट्रिपल एच के हाथों कमान आई हैं। उन्होंने काफी बेहतरीन प्लान तैयार किए हैं और कंपनी की टीआरपी (TRP) दोगुना बढ़ी हैं। हालिया रॉ के जरिए खुलासा किया गया था कि कुल मिलाकर सभी शोज पूरी तरह सोल्ड आउट रहें, जोकि प्रोफेशनल रेसलिंग में एक नया कीर्तिमान है। अगर ब्रॉक लैसनर की वापसी होती है, तो WWE की इमेज पर गलत प्रभाव पढ़ सकता है। इस वजह से द बीस्ट को लेकर कोई बुकिंग नहीं हो रही है।
#2) क्या अभी भी विंस मैकमैहन के केस में उलझे हुए हैं
WWE के पूर्व संस्थापक विंस मैकमैहन को लेकर खुलासा किया गया था कि उन पर कुछ आरोपों के चलते केस दर्ज हुए थे। उन्होंने वीमेंस रेसलर्स के साथ गलत बर्ताव किया था। उस केस में द बीस्ट का नाम भी दर्ज था, जिस वजह से कंपनी ने उनके सभी प्लान को ड्रॉप कर दिया था। रेसलमेनिया 40 में वापसी नहीं होने का सबसे बड़ा कारण विंस मैकमैहन के केस से बहार नहीं निकलना भी हो सकता है।
#1) WWE WrestleMania XL में जगह नहीं बन रही होंगी
WWE WrestleMania XL के नाईट 2 में काफी प्रभावित करने वाले मोमेंट्स देखने को मिलें। कोडी रोड्स बनाम रोमन रेंस मैच में कई चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिलीं। द अंडरटेकर और जॉन सीना ने आकर मेन इवेंट में चार चांद लगाए। रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि मिस्त्री स्पॉट में खास रेसलर्स की एंट्री होंगी, जिसका रिप्लेसमेंट द अंडरटेकर ने किया। इस वजह से ब्रॉक लैसनर की जगह नहीं बन पाई।