WrestleMania: WWE WrestleMania 40 की नाईट 1 सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी हैं और कंपनी ने उम्मीदों से बेहतरीन मैच आयोजित किए। इस मेन इवेंट में चौंकाने वाले नतीजें देखने को मिलें। कुछ ही घंटों के बाद रेसलमेनिया की नाईट 2 का प्रसारण किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम 3 चौंकाने वाली चीजों को लेकर बताएंगे, जो WrestleMania XL की नाईट 1 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।
3 चौंकाने वाली चीजें जो WWE WrestleMania XL की नाईट 1 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई
#3) सैथ रॉलिंस गवां सकते हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
WWE मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस मेनिया 40 की नाईट 2 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। हालांकि, टैग टीम मैच में उनका प्रदर्शन काफी तगड़ा रहा। उन्होंने द रॉक और रोमन रेंस को जबरदस्त अंदाज में डोमिनेट किया लेकिन जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाए हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले मोमेंटम खोना एक बुरे संकेत है, जिस वजह से वो सैथ रॉलिंस को चैंपियनशिप मैच में हार मिल सत्की है।
#2) सुरपराजिंग एंट्री को लेकर नहीं है कोई प्लान
WWE WrestleMania से पहले रिपोर्ट्स और इंटरव्यू के द्वारा खुलासे किए गए थे कि मेन इवेंट में सुरपराजिंग एंट्री देखने को मिलेंगी। आपको बता दें कि 7 मुकाबलों के दौरान किसी पूर्व चैंपियनशिप और सुपरस्टार्स की एंट्री देखने को नहीं मिली जोकि एक बुरी चीज निकलकर आती है। इस वजह से रेसलमेनिया 40 की नाईट 2 में मिस्ट्री स्पॉट खाली ही रहेगा। WWE ने किसी भी प्रकार से चौंकाने वाली एंट्री को लेकर कोई प्लान नहीं किया हुआ है।
#1) WrestleMania XL की नाईट 2 में द रॉक रोमन रेंस को दे सकते हैं धोखा
WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस और द रॉक ने टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना किया। इस मैच के दौरान डब्लू डब्लू ई के टॉप बेबी सुपरस्टार्स को चीटिंग से हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि रोमन रेंस अपने प्रतिद्वंदी कोडी रोड्स को स्पीयर लगाने जा रहे थे और उसी समय सैथ रॉलिंस ने आकर कोडी रोड्स को हटा लिया। रेंस की स्पीयर द रॉक को लगी और वो ध्वस्त हो गए। गैरतलब है कि WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच ब्लडलाइन रूल्स की उपस्थिति में होगा और ऐसे में ग्रेट वन स्पीयर का बदला लेने के लिए रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं, जिससे ट्राइबल चीफ को नाईट 2 में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।