Posted inWrestleMania XL, WWE, WWE News

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर की एक गलती से 72 हजार लोगों के सामने सपना हुआ चकनाचूर, सैथ रॉलिंस के 316 दिनों का टुटा घमंड और चंद सेकेंड्स में मनी इन द बैंक विजेता ने मचाया बवाल

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर की एक गलती से 72 हजार लोगों के सामने सपना हुआ चकनाचूर, सैथ रॉलिंस के 316 दिनों का टुटा घमंड और चंद सेकेंड्स में मनी इन द बैंक विजेता ने मचाया बवाल 1

Seth Rollins vs Drew Mcintyre: WWE WrestleMania XL (रेसलमेनिया एक्सल) के नाईट 1 का आगाज हो गया है। इस मेन इवेंट का शंकनाद करने WWE कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर (CCO) की पत्नी स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने किया। रिंग की साइड पर कमेंट्री टेबल पर दिग्गज सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) मौजूद थे। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर के बीच पहला मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान दर्शकों को शुरुआत में खतरनाक चीजें देखने को मिली लेकिन अंत में ड्रू मैकइंटायर ने हजारों लोगों के सामने रचा कीर्तिमान लेकिन अचानक से मनी इन द बैंक विजेता ने मचाया बवाल।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में द रॉक और रोमन रेंस ने टॉप सुपरस्टार्स को दी शिकस्त, नाईट 2 में होगा ब्लडलाइन रूल्स मैच

WWE WrestleMania Xl
WWE WrestleMania XL

आपको बता दें कि मैच की शुरुआत से ही ड्रू मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला। उन्होंने अचानक से क्लेमोर किक लगाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को धराशाई किया। शुरुआत में ही दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे को फिनिशिंग मूव्स लगाए, जिसने सुबह-सुबह दर्शकों के होश उड़ा दिए। बाद में स्कॉटिश वॉरियर को फ्रीकिन रॉलिंस ने लगातार कर्ब स्टॉम्प लगाए लेकिन ड्रू ने किक-आउट करके वापसी की। उसके बाद सैथ ने टॉप-रूप से स्टॉम्प लगाने का प्रयास किया लेकिन ड्रू ने चालाकी से डीडीटी लगाई और पिन करने का प्रयास किया।

बाद में यह दोनों दिग्गज रिंग साइड कमेंट्री टेबल पर गए। सैथ ने बाहर आकर कमेंट्री पर स्टॉम्प लगाया। रिंग में जाकर ड्रू ने वापसी की और लगातार क्लेमोर किक जड़ते हुए इन किया और चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैकइंटायर ने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया लेकिन कमेंट्री टेबल पर मौजूद सीएम पंक का मजाक उन्ही पर पड़ा भारी। आपको बता दें कि पूर्व चैंपियन ने ड्रू पर हमला किया। उसी वक्त मनी इन द विजेता डेमियन प्रीस्ट की चौंकाने वाली एंट्री होती है और वो साउथ ऑफ हैवन लगाकर पिन करते हुए नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं।

ड्रू मैकइंटायर के हाथों से चंद सेकेंड्स में गई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशि

डेमियन प्रीस्ट नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। 
डेमियन रिस्ट नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं।

WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस के बीच रेसलमेनिया के नाईट 2 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए महामुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान दोनों ही दिग्गजों ने भरपूर अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन किया। ड्रू ने रिंग में जाकर लगातार क्लेमोर किंग लगाकर लगाई और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने लेकिन अंत में मनी इन द बैंक विजेता डेमियन प्रीस्ट की सुरपराजिंग एंट्री होती है और वो ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बीच में हैवन मूव लगाकर धराशाई करते हैं और पिन करते हुए जीत दर्ज करते हैं। वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं।

यह भी पढ़े:WWE WrestleMania XL में चेड गेबल की मेहनत लाई रंग, दिग्गज सुपरस्टार गुंथर के 667 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!