Posted inWrestleMania XL, WWE, WWE News

प्रोफेशनल रेसलिंग के करियर में मेगास्टार ने जीता अपना पहला WWE WrestleMania मैच, पूर्व चैंपियन से बदला लेते हुए रिंग में किया धराशाही

प्रोफेशनल रेसलिंग के करियर में मेगास्टार ने जीता अपना पहला WWE WrestleMania मैच, पूर्व चैंपियन से बदला लेते हुए रिंग में किया धराशाही 1

LA Knight vs AJ Styles: WWE WrestleMania XL के नाईट 2 का तीसरा मुकाबला एजे स्टाइल्स बनाम एलए नाइट के बीच हुआ। इन दोनों ही मेगस्टार्स के बीच आपसी दुश्मनी काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी, जिसके चलते रेसलमेनिया 40 में सिंगल्स मैच का आयोजन किया गया। WWE स्टार एलए नाइट का यह पहला रेसलमेनिया इवेंट रहा, जिसमें उन्होंने शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदी को धराशाई करने का प्रयास किया। अंत में पूर्व WWE चैंपियनशिप को ध्वस्त करते हुए रेसलिंग करियर के पहले रेसलमेनिया में भयंकर अंदाज में जीत दर्ज।

यह भी पढ़े: WWE दिग्गज ड्रू मैकइंटायर की एक गलती से 72 हजार लोगों के सामने सपना हुआ चकनाचूर, सैथ रॉलिंस के 316 दिनों का टुटा घमंड और चंद सेकेंड्स में मनी इन द बैंक विजेता ने मचाया बवाल

आपको बता दें कि WWE फिनोमिनल एजे स्टाइल्स के रिंग में आते ही मेगा स्टार एलए नाइट ने हमला किया और फिर रिंग साइड पर ले जाकर कमेंट्री टेबल पर धराशाई किया। एजे स्टाइल्स ने खतरनाक मूव्स लगाकर वापसी की लेकिन जवाब में एलए नाइट ने डीडीटी देकर पिन किया और एजे स्टाइल्स ने किकआउट किया। पलटवार करते हुए एजे ने जर्मन सुप्लेक्स देकर पिन किया लेकिन मेगा स्टार ने किकआउट किया। दोनों ही दिग्गजों ने एक-दूसरे को बेहतरीन तरीके से डोमिनेट किया।

WWE रेसलमेनिया में जीता पहला मैच
WWE रेसलमेनिया में जीता पहला मैच

इन दोनों मेगा स्टार्स ने अनुभव के साथ पलटवार किये। एलए ने कार्पेट निकलकर एजे को धराशाई करना चाहा लेकिन फिनोमिनल एजे ने चालाकी से एलए नाइट को रिंग के बाहर ध्वस्त किया। रेफरी का काउंट चल रहा था और 10 काउंट होने से पहले एलए नाइट ने रिंग में एंट्री की। रिंग में जाकर दोनों दिग्गजों ने एक-दूसरे पर भयंकर मूव्स का इस्तेमाल किया।

उसके बाद स्टाइल्स अपने मूव्स को लगाने में असफल रहे। मेगा स्टार नाइट ने एजे को फिनोमिनल फोरआर्म देने से रोका और पूर्व चैंपियन को अपना फिनिशिंग मूव BFT लगाया। नाइट ने स्टाइल्स को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। आपको बता दें कि प्रोफेशनल रेसलिंग करियर में एलए नाइट ने पहली बार रेसलमेनिया में हिस्सा लिया और भयंकर अंदाज में जीत दर्ज की।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में द रॉक और रोमन रेंस ने टॉप सुपरस्टार्स को दी शिकस्त, नाईट 2 में होगा ब्लडलाइन रूल्स मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!