Roman Reigns: WWE पूर्व अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WrestleMania 40 की दोनों नाईट्स में हिस्सा लेकर नया कारनामा किया हैं। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ ने अपने कजिन भाई द रॉक (The Rock) के साथ मिलकर नाईट 1 में मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स एवं पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का सामना किया था। इस मैच में ग्रेट वन ने अमेरिकन नाईटमेयर को पिन करते हुए जीत दर्ज की थी और शर्तों अनुसार नाईट 2 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स के बीच ब्लडलाइन रूल्स का मैच का आयोजन देखने को मिला था।
गैरतलब है कि WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हुआ। उनकी बादशाहत को खत्म करने के लिए पूर्व दिग्गज द अंडरटेकर और जॉन सीना ने भी चौंकाने वाली वापसी करते हुए दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया था। ट्राइबल चीफ के टाइटल रन की शुरुआत 30 अगस्त 2024 को Payback इवेंट से हुई थी। उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को ट्रिपल थ्रेट मैच में शिकस्त देते हुए टाइटल को अपने नाम किया था। वो लगभग साढ़े 3 साल से अपनी बादशाहत को बरकार रखने में कामयाब हुए थे लेकिन मेनिया 40 में कोडी रोड्स ने उनके ऐतिहासिक टाइटल रन 1316 में दिनों खत्म किया। टाइटल गंवाने के बावजूद रोमन रेंस ने 3 नए कीर्तिमान रचे हैं जिनके बारे में आपको बिना देरी के बतांएगे।
ये रहे वो 3 ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो पूर्व WWE अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 40 में अपने नाम किए
#) रोमन रेंस ने कुल मिलाकर 9 बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इससे पहले यह कारनामा हल्क होगन के नाम दर्ज था। उन्होंने 8 बार रेसलमेनिया में हिस्सा लिया था लेकिन ट्राइबल चीफ ने लगातार मेनिया 40 की दोनों नाईट्स में उपस्थिति देकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया।
#) रोमन रेंस एक मात्र ऐसे WWE सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रहकर साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया (37, 38, 39 और 40) में लगातार हिस्सा लिया।
#) वो एक मात्र ऐसे सुपरस्टार रहे हैं, जिन्होंने चौथे WrestleMania में लगातार दूसरी बार भाग लिया हैं। आपको बता दें कि पहली बार रोमन रेंस ने मेनिया 31 और 34 में हिस्सा लिया था। वहीं, 37 और 40 में भाग लिया।
रोमन रेंस: WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर जाने की संभावना है
WWE WrestleMania XL के बाद Raw और SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा। यह दोनों ही ब्रांड पूरी तरह बुक रहे और उपस्थिति में लगातार वृद्धि देखने को मिलीं। रेसलमेनिया 40 के बाद रोमन रेंस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली हैं कि वो कब तक वापसी करने वाले हैं लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है कि वो लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं और SummerSlam 2024 से पहले होने वाले ब्लू ब्रांड शो में उपस्थित हो सकते हैं।
यह भी पढ़े: The Bloodline में नए सदस्य की हुई धमाकेदार एंट्री, WWE दिग्गज जिमी उसो की हालत हुई खराब