Posted inWrestleMania XL, WWE, WWE News

WWE WrestleMania XL Night 1: सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर, दिग्गज सुपरस्टार के ऐतिहासिक टाइटल रन का हुआ अंत

WWE WrestleMania XL Night 1: सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर, दिग्गज सुपरस्टार के ऐतिहासिक टाइटल रन का हुआ अंत 1

WWE WrestleMania: WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में इस साल कई धमाकेदार मुकाबलों का आयोजन किया गया था। कुल मिलाकर शोज ऑफ द शोज ने दर्शकों का भरपूर अंदाज में मनोरंजन किया। मेनिया 40 की नाईट 1 में 3 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। कंपनी के द्वारा कोई सुरपराजिंग एंट्री नहीं देखने को मिली, जो एक बुरी चीज निकलकर आती है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में हुए सभी मुकाबलों के नतीजों को लेकर जानकारी देने वाले हैं।

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania XL में द रॉक और रोमन रेंस ने टॉप सुपरस्टार्स को दी शिकस्त, नाईट 2 में होगा ब्लडलाइन रूल्स मैच

WWE WrestleMania XL Night 1: सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर

सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर
सभी मुकाबलों के नतीजों पर एक नजर

#1) रिया रिप्ली vs बैकी के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला

WWE के द्वारा पहला मुकाबला वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए द मैन और मामी के बीच हुआ। इस मैच में एलिमिनेशन चैंबर मैच की विजेता ने कड़ी टक्कर दी लेकिन वो जीत दर्ज करने में असफल रहीं। मैच का नतीजा रिया रिप्ली के पक्ष में रहा।

नतीजा: रिया रिप्ली ने अपनी वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

#2) जजमेंट डे vs DIY vs न्यू डे vs ऑसम-ट्रुथ vs न्यू कैच रिपब्लिक vs ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सिक्स पैक लैडर मैच

WWE के द्वारा सिक्स पैक टैग टीम लैडर मैच का आयोजन किया गया। इसमें कुल मिलाकर 6 टीमों ने हिस्सा लिया। इस मैच से 4 नए सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप को अपने नाम किया, जिसमें ऑसम-ट्रुथ (आर ट्रुथ और सैमी जैन एवं ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर विजेता रहें)

नतीजा: ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर और ऑसम-ट्रुथ नए चैंपियन बनें

#3) रे मिस्टीरियो और एंड्राडे vs सैंटोस इस्कोबार और डॉमिनिक मिस्टीरियो

WWE WrestleMania XL में रे मिस्टीरियो और एंड्राडे ने जबरदस्त अंदाज में जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान दो अन्य सुपरस्टार्स भी नजर आए थे जिन्होंने मास्क लगाया हुआ था और उन्होंने डॉमिनिक को चेयर ले जाने से रोका था, जिस वजह से रे ने सैंटोस 619 और स्प्लैश लगाते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: रे मिस्टीरियो और एंड्राडे जीत हुई

#4) जे उसो vs जिमी उसो सिंगल्स मैच

रेसलमेनिया में चौथा मुकाबला जे उसे बनाम जिमी उसो के बीच देखने को मिला। इस मैच में जिमी उसो ने अपने भाई से हाथ मिलाकर धोखा देने का प्रयास किया लेकिन वो नाकामयाब रहे और अंत में जे उसो ने जीत दर्ज की।

नतीजा: जे उसो की जीत हुई

#5) कार्गिल, बियांका ब्लेयर और नेओमी vs डैमेज कंट्रोल

WWE में कार्गिल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। उन्होंने स्मैकडाउन में भी डैमेज कंट्रोल को धराशाई किया था। मेनिया 40 में भी चेड कार्गिल ने अपना फिनिशर मूव लगाते हुए डैमेज कंट्रोल को ध्वस्त किया और फिर अपनी टीम को जीत दिलाई।

नतीजा: बियांका ब्लेयर और नेओमी vs डैमेज कंट्रोल जीत हुई

#6) WWE WrestleMania में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs सैमी ज़ेन

मेनिया 40 का छठा मुकाबला आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर vs सैमी जेन का हुआ। इस मैच में रिंग जनरल ने सैमी के ऊपर अपनी पूरी भड़ास निकाली और वो चैंपियनशिप रिटेन करने के काफी करीब थे लेकिन अंत में जेन ने लगातार हैलुवा किक लगाकर गुंथर को धराशाई किया और चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

नतीजा: सैमी जेन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने

#7) WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस महामुकाबला

WWE फैंस के द्वारा सबसे आखिरी मैच का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। इस मैच के दौरान कोडी रोड्स एवं सैथ रॉलिंस जीत के बहुत नजदीक थे लेकिन द रॉक और रोमन रेंस ने वापसी करते हुए दोनों दिग्गजों की हालत खराब की। द रॉक ने अपना कोडी रोड्स को फिनिशर मूव लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और नाईट 2 में होने वाला अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस vs कोडी रोड्स का मुकाबला ब्लडलाइन रूल्स के तहत होगा।

नतीजा: द रॉक और रोमन रेंस की जीत हुई यह भी पढ़े: WWE WreslteMania XL में बैकी लिंच का सपना रहा अधूरा, मेन इवेंट में वीमेंस चैंपियन के 372 दिनों की बादशाहत रही बरकरार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!