WWE SmackDown में सेमीफाइनलिस्ट और दिग्गज के जबरदस्त प्रदर्शन से फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 1

SmackDown: WWE SmackDown का हालिया एपिसोड जबरदस्त रहा। इस ब्लू ब्रांड के जरिए कई धमाकेदार मुकाबलों और सैगमेंट का आयोजन किया गया। King and Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में वीमेंस और मेंस सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को प्रभावित किया। “We Want Roman” के जोरों-शोरों से चैंट्स मिलें। रैंडी ऑर्टन बनाम कर्मेलो एवं कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट काफी चर्चाओं का विषय रहा।

आपको बता दें कि SmackDown की शुरुआत बियांका ब्लेयर बनाम टिफनी स्ट्रैटन के बीच Queen of the Ring टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने को मिला। इसमें बियांका ने जख्मी होते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। टामा टोंगा ने एलए नाइट को चीटिंग से हराते हुए किंग ऑफ द रिंग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग मुकाबले में लोगन पॉल ने अपने टाइटल को दांव पर लगाने से नकारा और फिर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए हस्ताक्षर हुए। बाद में कोडी रोड्स ने गुस्से में आकर लोगन पॉल और उनके दोस्त पर हमला किया।

Queen of the Ring के लिए नाया जैक्स बनाम चेड कारगिल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में चेड ने गलती से नियमों को तोडा और डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए नाया जैक्स ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। DIY ने लिगाडो डेल फैंटासमा को शिकस्त देते हुए अगले टैग टीम चैंपियन बनने के लिए हुंकार भरी। ब्लू ब्रांड में आखिरी मुकाबला रैंडी ऑर्टन बनाम कार्मेलो हेज हुआ। द वाइपर ने King of the Ring के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। वहीं, द ब्लडलाइन के सदस्य की हालत खराब करने की धमकी दी। कुल मिलाकर शोज काफी जबरदस्त रहा और ट्विटर पर मजेदार रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़े: WWE SmackDown, 17 मई 2024, 2 चीजें जो फैंस को पसंद आई और 2 जो बिल्कुल अच्छी नहीं लगी

यहां देखें रिएक्शंस

यह भी पढ़े: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 17 मई 2024: भावनाओं को नहीं कर पाई कंट्रोल और क्वीन ऑफ द रिंग मैच से किया गया डिस्क्वालिफाई, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने यूएस चैंपियन की हालत खराब करने का किया दावा