Kyle Snyder: पूरे विश्व में खेल और खिलाड़ियों को बहुत ही महत्व दिया जाता है और लोग अपने चाहिते खिलाड़ियों को फॉलो करते हैं और उन्हीं की तरह ही बनने की कोशिश करते हैं। इसी वजह से खेल खेलने वाले खिलाड़ियों की भी कोशिश रहती है कि, वो अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन में ऐसी गल्तियां न करें जिसकी वजह से समाज में गलत अवधारणा बने और लोग गलत काम को करना शुरू कर दें।
लेकिन इसी बीच यह खबर आई है कि, एक खिलाड़ी को पुलिस के द्वारा वेश्यावृत्ति के घिनौने अपराध में गिरफ्तार किया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। वो यह कह रहे हैं कि, हमने अपने पसंदीदा खिलाड़ी से कभी भी ऐसी घिनौनी हरकत की उम्मीद नहीं की थी।
वेश्यावृत्ति के आरोप में फंसे Kyle Snyder

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, कोलंबस के रेसलर काइल स्नाइडर (Kyle Snyder) को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, कोलंबस पुलिस की अंडरकवर टीम ने इन्हें स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। इस स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस ने कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और इसमें से एक 29 वर्षीय पहलवान काइल स्नाइडर भी थे। पुलिस ने यह भी बताया कि, एक अनलाइन विज्ञापन पोस्टर के जरिए हमें इस घिनौने काम की जानकारी प्राप्त हुई थी।
इस प्रकार से पुलिस ने रची पकड़ने की साजिश
कोलंबस पुलिस के अनुसार, उनके विभाग ने वेश्यावृत्ति की चाहत रखने वाले लोगों को पकड़ने के लिए एक विज्ञापन का सहारा लिया और अनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर जब यह विज्ञापन पोस्ट किया तो सबसे पहले काइल स्नाइडर (Kyle Snyder) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद पुलिस विभाग ने अपने एक अंडरकवर महिला एजेंट को प्रोस्टीट्यूट बनाकर भेजा और उसे पूरे प्लान की जानकारी दी।
Wrestling star Kyle Snyder was arrested in a prostitution sting on May 9, 2025, in Columbus, Ohio. Officers found him pantsless in a hotel room. After he paid cash for sex, he received a summons to appear in court on May 19. Snyder has yet to comment. pic.twitter.com/NclSfjKv8H
— Nyra Kraal (@NyraKraal) May 13, 2025
जब महिला ऑफिसर काइल स्नाइडर (Kyle Snyder) के पास पहुंची तो काइल ने उसे ओरेल सेक्स के लिए कहा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले की सुनवाई 19 मई के दिन कोर्ट में होगी और तब तक के लिए उसे हिरासत में रख लिया गया है।
कौन हैं Kyle Snyder?
कोलंबस डिस्पैच की मानें तो, काइल स्नाइडर (Kyle Snyder) एक प्रोफेशनल रेसलर हैं और इन्होंने अपने जीवन में कई बड़ी प्रतियोगिताएं जीती हैं। इन्होंने युनिवर्सिटी स्तर में ही 3 NCAA हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर अपनी पहचान बना ली थी और इसके बाद इन्होंने ओलंपिक में भी कई मेडल जीते हैं। साल 2016 के ओलंपिक में इन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था तो वहीं टोक्यो ओलंपिक में इन्होंने सिल्वर मेडल जीता था और पेरिस ओलंपिक में ये चौथे स्थान पर काबिज थे। इसके साथ ही इन्होंने नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताएं अपने नाम की हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,4,4,4….. गेल-डिविलियर्स से खतरनाक निकला दिल्ली कैपिटल्स का बल्लेबाज, 29 गेंदों पर ठोका वनडे शतक, 10 चौके 13 छक्के